मोबाइल चोर के संदेह में युवक की पीट कर हत्या
मालबाजार. मोबाइल चोर के संदेह में मेटेली ब्लाक के बाताबाड़ी चाय बागान के एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में मेटेली थाना की पुलिस ने इसी बागान के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है. […]
मालबाजार. मोबाइल चोर के संदेह में मेटेली ब्लाक के बाताबाड़ी चाय बागान के एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में मेटेली थाना की पुलिस ने इसी बागान के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत युवक का नाम शाहबाज मोहम्मद (35) है.
घर बागान के फैक्ट्री लाइन के प्राइमारी स्कूल के पास है. ज्ञात हो कि इलाके के निवासी नीता उरांव की मोबाइल चोरी हो गई. इसे लेकर नीता उरांव का शाहबाज पर संदेह हुआ. इसके बाद ही शाम को नीता ने शाहबाज को घर में बुलाया जहां नीता के पति धीराज उरांव ने उसकी जमकर पिटाई कर दी . पिटाई की वजह से शाहबाज बेहोश हो गया एवं आंगन में पड़ा रहा.
सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची एवं शाहबाज को गंभीर हालत में मंगलबाड़ी अस्पताल ले गयी जहां उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद शाम को धीराज उरांव को पुलिस पकड़ कर ले गई. इसे लेकर क्षेत्र में तनाव है. मेटेली थाना के ओसी अनिंद भट्टाचार्य ने बताया कि पिटाई से एक युवक की मौत हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. घटना की जांच की जा रही है.