ब्राउन सुगर तस्कर की हुई कोर्ट में पेशी
सिलीगुड़ी: कस्टमा विभाग के ऑपरेशन से दो ब्राउन सुगर तस्कर गिरफ्तार किया गया. सिलीगुड़ी के एक होटल से दोनों को दबोचा गया. इसके बारे सूचना मिलने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया. ये दोंनो बिहार के मुज्जफरपुर जिला के निवासी है. गिरफ्तार तस्कर के नाम बासुदेव प्रसाद व चंदन कुमार है. कस्टम विभाग के अधीक्षक […]
सिलीगुड़ी: कस्टमा विभाग के ऑपरेशन से दो ब्राउन सुगर तस्कर गिरफ्तार किया गया. सिलीगुड़ी के एक होटल से दोनों को दबोचा गया. इसके बारे सूचना मिलने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया.
ये दोंनो बिहार के मुज्जफरपुर जिला के निवासी है. गिरफ्तार तस्कर के नाम बासुदेव प्रसाद व चंदन कुमार है.
कस्टम विभाग के अधीक्षक पीटी याल्मो ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमता दो करोड़ दस लाख है. आज दोनों की कोर्ट में पेशी हुई. इन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है. यहां से ये लोग हिरोइन कहां भेजने वाले थे, इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है.