एसजेडीए घोटाला के लिए सीएजी ऑडिट की मांग
सिलीगुड़ी: एसजेडीए में पिछले दिनों विद्युत चूल्हा घोटाले को लेकर अभी तक मुख्य अभियुक्त को पकड़ा नहीं गया. ठेकेदार और छोटे अभियंता को पकड़ा गया है. लेकिन पूर्व चेयरमैन और सीईओ पर कोई कार्रवायी नहीं हुई. इस घोटाले की सीएजी ऑडिट होनी चाहिए. यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. वें […]
सिलीगुड़ी: एसजेडीए में पिछले दिनों विद्युत चूल्हा घोटाले को लेकर अभी तक मुख्य अभियुक्त को पकड़ा नहीं गया. ठेकेदार और छोटे अभियंता को पकड़ा गया है. लेकिन पूर्व चेयरमैन और सीईओ पर कोई कार्रवायी नहीं हुई.
इस घोटाले की सीएजी ऑडिट होनी चाहिए. यह कहना है पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. वें मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा घोटाला तभी हो सकता है, जब इसमें उच्चपदाधिकारियों की मिलीभगत हो. इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए.
तभी इसकी सच्चई लोगों के सामने आयेगी. चिटफंड को लेकर सरकार ने जो कमेटी गठित की है, उससे कुछ भी लाभ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 31 मई को आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रस्तावित कानून तोड़ो आंदोलन होगा.