सिलीगुड़ी: खोलाइबखतरी पंचायत कमेटी के निवासियों ने इलाके के पुल का शीघ्र निर्माण करने की मांग रखी है. लोगों का कहना है कि पिछले छह साल से ब्रीज निर्माण का कार्य चल रहा है.
लेकिन अब तक पूरा नहीं. इसके कारण यहां के निवासी परेशान. छह साल में एसजेडीए में दो-दो चेयरमैन बदले. यह काम एसजेडीए की ओर से हो रहा है.
लेकिन नये चेयरमैन गौतम देव के आने के बाद से काम ठप हो गया है. जनता दल यूनाईटेड के जिला महासचिव भूषण कुमार सोनी ने बताया कि यदि पुल का निर्माण नहीं होता, तो हम आंदोलन पर उतरेंगे. इसे बनाने में विलंब हुआ तो हम इस पुल का उदघाटन भी नहीं होने देंगे.