23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन तस्कर गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: तेंदुआ की खाल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सिलीगुड़ी से गिरफ्तार तस्करों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों तस्करों प्रेम दास, भीमा धामी व सीताराम धामी की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें दो दिनों की रिमांड पर भेज दिया. तीनों तस्कर राजस्थान के रहनेवाले […]

सिलीगुड़ी: तेंदुआ की खाल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सिलीगुड़ी से गिरफ्तार तस्करों को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने तीनों तस्करों प्रेम दास, भीमा धामी व सीताराम धामी की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें दो दिनों की रिमांड पर भेज दिया. तीनों तस्कर राजस्थान के रहनेवाले हैं.

शनिवार सुबह सालुगाड़ा रेंज ऑफिस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ धर्मदेव राय ने कहा कि कई दिनों से खबर आ रही थी कि कुछ लोग तेंदुआ की खाल नेपाल के किसी युवक के हाथों बेचने की फिराक में हैं. इस आधार पर वन विभाग ने जाल बिछा कर तेंदुआ की खाल के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर उदलाबाड़ी व जलपाईगुड़ी में छापेमारी की गयी, जहां से तेंदूआ, बाघ की हड्डियां व उदबिलाव की खाल जब्त की गयी.

श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संपर्क की बात सामने आ रही है. तेंदुए की खाल को 10 लाख रुपये में बेचने का सौदा हुआ था. खाल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. उन्होंने कहा कि वन्य जीवों की खाल व हड्डियां बरामद करने में पुलिस के डॉग स्क्वाड की मदद ली गयी. तस्कर बंजारे की तरह जगह-जगह टेंट डाल कर रहते हैं और वन्य जीवों को मार कर उनकी खाल व हड्डियों की तस्करी करते हैं. इस घटना के बाद बांजारों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें