उन्हें यह एवार्ड भाषा अनुवाद के क्षेत्र में बेहतरीन व्यवसाय करने और उसके जरिये लोगों को जोड़ने के लिये दिया गया. बकौल शिल्पा मित्तल, उनका यह व्यवसाय सौ प्रतिशत निर्यात आधारित है. उन्होंने बताया, उनके व्यवसाय के सारे ग्राहक विदशों में हैं. सही समय पर और वैज्ञानिक तरीके से अपने ग्राहकों को सेवाएं मुहैया करना उनकी पहली प्राथमिकता है.
बी.कॉम करने के बाद उन्होंने सीए किया. पति शरद को अपनी सफलता का एक महत्वपूर्ण श्रेय देते हुए कहा कि जब वे व्यवसाय के सिलसिले में अमेरिका या किसी अन्य देशों को जाती हैं तो शरद बच्चों का पूरा पूरा ख्याल रखते हैं. इसी सहयोग के दम पर आज वे इस मुकाम पर हैं. शिल्पा के दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी छह साल की है जबकि छोटा बेटा एक साल का. पति के साथ ही शिल्पा को उनकी सास का भी पूरा पूरा सहयोग मिलता है. वे भी उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिये प्रोत्साहित करती रहती हैं. नये उद्यमियों के लिये उनका संदेश यही है, बाहरी बंधन ही इंसान को कुछ कर गुजरने की राह में बाधा पहुंचाते हैं. इसलिये महिलाओं को अपने आप पर भरोसा कर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिये. उन्होंने कहा, सफल होने से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है इंसान का लगातार आगे बढ़ते जाना. इसके लिये लगातार प्रयास किया जाना चाहिये.