14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर को कचरा मुक्त रखने के लिए क्रेडाई की विशेष योजना

कोलकाता. महानगर को कचरा मुक्त रखने के लिए क्रेडाई बंगाल की ओर से विशेष योजना तैयार की गयी है. इस योजना के अनुसार कचरा को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचने से पहले ही उन्हें रिसाइकिल कर दिया जा सकता है. क्रेडाई के अध्यक्ष नंदु बेलानी ने उपरोक्त योजना को एक कार्यक्रम में निगम के मेयर परिषद […]

कोलकाता. महानगर को कचरा मुक्त रखने के लिए क्रेडाई बंगाल की ओर से विशेष योजना तैयार की गयी है. इस योजना के अनुसार कचरा को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचने से पहले ही उन्हें रिसाइकिल कर दिया जा सकता है. क्रेडाई के अध्यक्ष नंदु बेलानी ने उपरोक्त योजना को एक कार्यक्रम में निगम के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार तथा देवव्रत मजूमदार के समक्ष रखा.
श्री बेलानी ने कहा कि इस योजना के अनुसार कचरा को संग्रह कर उन्हें डंपिंग ग्राउंड में न ले जाकर उन्हें रिसाइकिल किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि क्रेडाई द्वारा बाटानगर में 260 एकड़ जमीन पर रिसाइकिल केंद्र चालू किया जायेगा. मौके पर उपस्थित के एमआइसी देवव्रत मजूमदार ने बताया कि महानगर में प्रतिदिन करीब पांच हजार मिट्रिक टन कचरा एकत्रित किया जाता है. उन्हें फिलहाल धापा में डंप किया जा रहा है, जो अब भर चुका है.
उन्होंने क्रेडाई बंगाल से अनुरोध किया कि वह अपनी इस योजना को महानगर में पाइलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर सकते हैं. धापा में डंपिंग ग्राउंड के पास इस्टर्न फर्टिलाइजर की कंपनी है, जहां कचरा को डंप कर फर्टिलाइजर बनाया जाता है.
यहां प्रतिदिन 75 मिट्रिक टन फर्टिलाइजर तैयार किया जाता है. कचरा सफाई के लिए हम यूरोपियन देशों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वे काफी तकनीकयुक्त मशीन का व्यवहार करते हैं. जो काफी महंगा होती है. उन्होंने बताया कि एशियाई विकास बैंक की मदद से राजारहाट में 20 एकड़ जमीन पर डंपिंग ग्रांउड तैयार किया जा रहा है. निगम के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने बताया कि निगम के बिल्डिंग कानून के अनुसार प्रति 80 स्क्वायर फीट जमीन के अंदर बिल्डिंग बनाने के दौरान एक वृक्ष लगाना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें