डोकलाम मुद्दा शांतिपूर्ण ढंग से हल करना चाहिए

कोलकाता. ब्रिटेन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने गुरुवार को कहा कि उनके देश को उम्मीद है कि भारत और चीन डोकलाम गतिरोध के मामले को अगले कुछ सप्ताह के भीतर शांतिपूर्ण ढंग से हल कर लेंगे. भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एसक्विथ ने संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 11:20 AM
कोलकाता. ब्रिटेन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने गुरुवार को कहा कि उनके देश को उम्मीद है कि भारत और चीन डोकलाम गतिरोध के मामले को अगले कुछ सप्ताह के भीतर शांतिपूर्ण ढंग से हल कर लेंगे.
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एसक्विथ ने संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए ब्रिटेन से किसी ने भी मदद नहीं मांगी है, लेकिन दोनों देशों के पास इसका अवसर होगा कि वे कुछ सप्ताह के भीतर गतिरोध खत्म कर लें. वह अगले महीने की शुरुआत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का हवाला दे रहे थे. सर एसक्विथ ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा : हमारा निरंतर यह मानना है कि इसको शांतिपूर्ण ढंग से हल करना चाहिए. हम दोनों देशों-चीन और भारत को लेकर आशान्वित हैं कि वे गतिरोध का समाधान कर लेंगे. उनके पास अगले कुछ सप्ताह में इसके अवसर होंगे.
राजनयिक ने एक सवाल के जवाब में कहा : हम दोनों देशों को सहयोग करेंगे और उनको प्रोत्साहित भी करेंगे, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमसे न तो चीन ने और न भारत ने इस मामले में शामिल होने के लिए कहा है. इसलिए हम अपने आप को नहीं थोपेंगे. दोनों देश हमारे मित्र हैं. हम रिश्ते को महत्व देते हैं.
उन्होंने कहा : दोनों देश हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण संबंध है. भारत-पाकिस्तान सुरक्षा मुद्दे को हल करने के लिए ब्रिटेन की ओर से उठाये जाने वाले किसी संभावित कदम के बारे में पूछे जाने पर उच्चायुक्त ने कहा : भारत, पाकिस्तान दोनों हमारे मित्र हैं. हम रिश्ते को महत्व देते हैं. ब्रिटेन और भारत में आतंकी हमलों पर एसक्विथ ने कहा : हम आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ लंबे समय से कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version