शिवमंदिर बाजार समिति के सदस्यों पर हमला

बागडोगरा: शिवमंदिर बाजार व्यवसायी कल्याण समिति के सदस्यों पर हमले की घटना के आरोप में रविवार को शिवमंदिर इलाके में बवाल मच गया. क्षुब्ध व्यवसायियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बाजार की दुकानें बंद रखकर शिवमंदिर मोड़ पर पथावरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर अपनी नाराजगी जतायी. इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 9:21 AM
बागडोगरा: शिवमंदिर बाजार व्यवसायी कल्याण समिति के सदस्यों पर हमले की घटना के आरोप में रविवार को शिवमंदिर इलाके में बवाल मच गया. क्षुब्ध व्यवसायियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बाजार की दुकानें बंद रखकर शिवमंदिर मोड़ पर पथावरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर अपनी नाराजगी जतायी. इलाके में शाम तक तनाव बना हुआ था. खबर मिलते ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पथावरोध हटा दिया. पुलिस ने व्यवसायियों की शिकायत के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

शिवमंदिर बाजार व्यवसायी कल्याण समिति के सचिव सुबोध चंद्र पाल ने कहा कि शिवमंदिर बाजार के कालीमनि मार्केट कॉमप्लेक्स में व्यवसायी समिति का एक ऑफिस है. करीब 15 सालों से इस ऑफिस में व्यवसायियों का विभिन्न कामकाज हो रहा है. रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे ऑफिस समिति के सदस्यों को लेकर दुर्गापूजा व समिति के आय-व्यय के हिसाब को लेकर एक मीटिंग आयोजित की गयी.

मीटिंग के दौरान मार्केट कॉमप्लेक्स के मालिक सपन सिन्हा व उनके बेटे सौरभ सिन्हा, मैनेजर मधु राय समेत कुछ लोगों ने व्यवसायी समिति के सदस्य बबलू दास और तृणमूल के माटीगाड़ा ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्लभ चक्रवर्ती को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. बबलू दास का सिर फोड़ दिया गया.
इधर, हमले की खबर फैलते ही सभी व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा. व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंदकर दोपहर करीब 1.40 बजे 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के शिवमंदिर मोड़ पर पथ अवरोध कर दिया. व्यवसायी आक्रमणकारियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. माटीगाड़ा थाने के ओसी मृन्मय घोष के नेतृत्व में विराट पुलिस वाहिनी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद पुलिस कॉमप्लेक्स के मालिक सपन सिन्हा व उनके बेटे सौरभ सिन्हा को पुलिस जीप में बिठा कर थाने ले गयी. मार्केट कॉमप्लेक्स के बाहर रखी सौरभ सिन्हा की बाइक को क्षुब्ध व्यवसायियों ने चकनाचूर कर दिया. पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में कर लिया.

तृणमूल के माटीगाड़ा ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्लभ चक्रवर्ती ने बताया कि मार्केट की जमीन देवत्व ट्रस्ट की है. लेकिन सपन सिन्हा अपने नाम पर करने के लिए फर्जी कागज तैयार कर व्यवसायियों से रुपये वसूल रहा है. समस्या का समाधान नहीं होने तक व्यवसाय बंद रखे जाने की धमकी उन्होंने दी.

दूसरी ओर, सपन सिन्हा ने बताया कि मार्केट का एक कमरा समिति को दिया गया था. समिति उसका किराया नहीं देती है. समिति को समझौते के तहत किराया देकर कमरे का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन समिति यह सब किये बगैर जबरदस्ती उस कमरे में मीटिंग कर रही थी. इसको लेकर वाद-विवाद हुआ था. उन्होंने कहा कि उनलोगों ने किसी पर हाथ नहीं उठाया. उनलोगों के खिलाफ गलत आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मार्केट की जमीन देवत्व ट्रस्ट की नहीं है. जमीन उनकी अपनी है.

Next Article

Exit mobile version