केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 तक

आसनसोल : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नये सेशन के लिए अपने स्कूलों में एडमिशन की गाइड लाइन जारी कर दी है. नये सेशन में क्लास दूसरी से लेकर नौवीं कक्षा तक के लिए एडमिशन की शुरुआत होनेवाली है. फॉर्म का वितरण 10 अप्रैल तक होगा. इसके लिए 14 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 5:14 AM

आसनसोल : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नये सेशन के लिए अपने स्कूलों में एडमिशन की गाइड लाइन जारी कर दी है. नये सेशन में क्लास दूसरी से लेकर नौवीं कक्षा तक के लिए एडमिशन की शुरुआत होनेवाली है. फॉर्म का वितरण 10 अप्रैल तक होगा. इसके लिए 14 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी, लेकिन इस एडमिशन में बोर्ड देनेवाले छात्र शामिल नहीं होंगे.

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक दसवीं और बारहवीं कक्षा में एडमिशन नहीं लिये जायेंगे. इसमें केवल वहीं एडमिशन लिये जायेंगे, जो स्टूडेंट्स किसी दूसरे स्कूल में पढ़ रहे हैं और वो केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेना चाह रहे हैं.

स्कूल दें फीस का पूरा ब्यौरा

हर स्कूल को फी स्ट्रर के साथ टीचर्स की पूरी जानकारी अपने वेबसाइट पर देनी होगी. इसकी मॉनिटरिंग सीबीएसइ करेगा. बोर्ड ने यह सूचना सभी स्कूलों को भेज दी है. सीबीएसइ की ओर से तमाम स्कूलों के वेबसाइट पर इसकी जांच की जायेगी कि स्कूल गाइड लाइन फॉलो कर रहा है या नहीं.

एक्रेडिएशन प्रक्रिया के तहत स्कूलों में परफॉर्मेस के आधार पर उन्हें बेस्ट ग्रेड दिया जायेगा. इसके लिए सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को सूचना दे दी है. निर्देश के मुताबिक अगले तीन वर्षो में सभी सीबीएसइ स्कूलों को एक्रेडिएशन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है.

जिन स्कूलों को यह सर्टिफिकेट मिलेगा, बोर्ड उस स्कूल की तमाम नियमित गतिविधियों की मॉनीटरिंग करेगा. गाइड लाइन के तहत स्कूल अपनी फी में 10 से 15 फीसदी बढ़ोतरी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इसकी पूरी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर डालनी होगी. बोर्ड की तरफ से यह सभी लिए आवश्यक है. यदि कोई स्कूल फी बढ़ाने के बाद इस गाइड लाइन का पालन नहीं करता है, तो बोर्ड को यह अधिकार है कि वह स्कूल का एफिलिएशन कैंसिल कर सकता है. फी बढ़ाने की जानकारी स्कूलों द्वारा अपडेट की गयी है या नहीं, टीचर्स के क्वालिफिकेशन और बच्चों से संबंधित जरूरी जानकारी, किन क्लासेज में कौन सी किताबों से पढ़ाया जा रहा है, इन सब पर बोर्ड निगरानी रखेगा.

Next Article

Exit mobile version