गतिरोध: विपक्ष के नेता को नहीं मिली चिट्ठी, कांग्रेस के प्रतिनिधि को डेंगू, पेयजल संकट पर बैठक स्थगित
सिलीगुड़ी. पेयजल की समस्या को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम की बैठक स्थगित हो गयी. पेयजल समस्या को लेकर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने विरोधी दलों के साथ एक बैठक बुलायी थी. जबकि निगम के विरोधी नेता तृणमूल कांग्रेस के रंजन सरकार को बैठक की चिठ्ठी नहीं मिली. दूसरी तरफ कांग्रेस दल के प्रतिनिधि पार्षद […]
कई दिनों से सिलीगुड़ी शहर पेयजल को तरस रहा है. फूलबाड़ी ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति के पाइपलाइन में लीकेज पाये जाने से यह समस्या उत्पन्न हुयी है. दूसरी तरफ फूलबाड़ी में एशियन हाइवे की वजह से पेयजल का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुआ है. लोक स्वास्थय अभियांत्रिकी (पीएचई) द्वारा पिछले सात दिनों से लीकेज की मरम्मती जारी है.
सोमवार से सिलीगुड़ी शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू हुयी है. लेकिन शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी की किल्लत है. सोमवार सुबह भी सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 1, 2, 8, 46, 42 43 आदि कई इलाकों में लोग घंटो चौराहे पर नगर निगम के नलके के सामने खड़े रहे लेकिन प्यास नहीं बुझी. हांलाकि कि मेयर और पेयजल आपूर्ति मेयर परिषद सदस्य के मुताबिक सोमवार सुबह एक पंप ने काम करना शुरू कर दिया है. कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति की गयी है. दो पंप नहीं चलाये जाने की वजह से दबाव नहीं बन पा रहा है. मंगलवार सुबह से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हेने की उम्मीद जतायी गयी है. यहां बता दे कि यह तो बस ट्रेलर है. शहर में पेयजल संकट की पूरी फिल्म बाकी है. एशियन हाइवे की महासड़क गुजरने की वजह से फूलबाड़ी इलाके में पेयजल पाइप लाइन को स्थानांतरित करने की नौबत आन पड़ी है. लेकिन इस कार्य के लिए पीएचई को सात दिन का समय चाहिए. कार्य के दौरान शहर में पेयजल आपूर्ति बंद रखने की पेशकश पीएचई ने की है. पीएचई का कहना है कि पाइप लाइन स्थानांतरित करने के बाद समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा. इसी समस्या पर विचार करने के लिए मेयर ने विरोधी दलों के साथ सोमवार की दोपहर तीन बजे से निगम के सभागार में एक बैठक बुलायी थी. इस बैठक में उपस्थित होने के लिए निगम के सभी विरोधी दलों को मेयर ने चिट्ठी भेजी थी. जबकि विरोधी दल नेता रंजन सरकार उर्फ राणा का आरोप है कि बैठक से संबंधित कोई भी पत्र उन्हें नहीं मिली. विरोधी पक्षों से विचार-विमर्श के बिना ही वामो बोर्ड ने पेयजल समस्या को लेकर निर्णय ले लिया है. फिर बैठक का कोई औचित्य नहीं है. दूसरी तरफ निगम के आठ नंबर भाजपा पार्षद खूशबू मित्तल ने भी बैठक से संबंधित पत्र नहीं मिलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिछले दो दिन से वार्ड में पेयजल की भारी किल्लत है. इस समस्या को लेकर बुलायी गयी बैठक में वे अवश्य शामिल होती, लेकिन उन्हें पत्र नहीं मिला. वहीं निगम की भाजपा दल की नेता तथा 1 नंबर वार्ड पार्षद मालती राय बीमार हैं. निगम के कांग्रेस परिषदीय दल के नेता सुजय घटक स्वयं डेंगू से पीड़ित है.