थाने पर हमले के आरोपी गिरफ्तार
सिलीगुड़ी/कालिम्पोंग. गत 19 अगस्त की रात कालिम्पोंग थाने पर हुए बम हमले के आरोप में कालिम्पोंग पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) दो कार्यकर्ताओं कालिम्पोंग निवासी विजय छेत्री और लाभा निवासी अशोक राई को गिरफ्तार किया है. दोनों को कालिम्पोंग पुलिस ने मंगलवार रात को सिलीगुड़ी से तकरीबन 25 किमी दूर सेवक बाजार में रेलवे […]
सिलीगुड़ी/कालिम्पोंग. गत 19 अगस्त की रात कालिम्पोंग थाने पर हुए बम हमले के आरोप में कालिम्पोंग पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) दो कार्यकर्ताओं कालिम्पोंग निवासी विजय छेत्री और लाभा निवासी अशोक राई को गिरफ्तार किया है. दोनों को कालिम्पोंग पुलिस ने मंगलवार रात को सिलीगुड़ी से तकरीबन 25 किमी दूर सेवक बाजार में रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि इन्हीं दोनों ने थाने पर बम फेंका था.
गिरफ्तारी के बाद विजय छेत्री को बुधवार को कालिम्पोंग अदालत में पेश किया गया. पुलिस की मांग पर अदालत ने आरोपी को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर दे दिया है. वहीं, अशोक राई फिलहाल पुलिस हिरासत में है. पुलिस दोनों से ही कालिम्पोंग थाने पर हुए हमले की गहन पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि कालिम्पोंग थाने पर हमले में एक सिविक पुलिस राकेश राउत की मौत हो गयी थी. साथ ही एक होम गार्ड व एक एसएसबी जवान घायल हो गये थे.
पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों कालिम्पोंग थाने पर हमले के मास्टरमाइंड थे. इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा वारदात की गहन तफ्तीश करने और सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगालने के बाद हुई. फूटेज में दोनों बाइक पर सवार थे. बाइक चला रहे शख्स की शिनाख्त पुलिस ने अशोक राई के रूप में की और पीछे बैठे शख्स की शिनाख्त विजय छेत्री के रूप में की है जिसे थाने पर ग्रेनेड फेंकते साफ देखा जा सकता है. थाना पर बम फेंकने के आरोप में पुलिस ने मोर्चा के शीर्ष नेताओं व अन्य पर राजद्रोह, हत्या, हत्या के प्रयास, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया हुआ है. आरोपियों पर यूएपीए एक्ट भी लगाया गया है.