सूचना-संस्कृति विभाग का फील्ड अफसर गिरफ्तार
महिला कलाकारों को भत्ते के बदले देता था अश्लील प्रस्ताव एक कलाकार ने पुलिस में दर्ज करायी प्राथमिकी रायगंज : महिला लोक कलाकार को सरकारी भत्ता दिलाने के नाम पर घूस लेने और अश्लील प्रस्ताव देने के आरोप में उत्तर दिनाजपुर सूचना एवं संस्कृति विभाग के एक अधिकारी अमिय कुमार जाना को पुलिस ने गिरफ्तार […]
महिला कलाकारों को भत्ते के बदले देता था अश्लील प्रस्ताव
एक कलाकार ने पुलिस में दर्ज करायी प्राथमिकी
रायगंज : महिला लोक कलाकार को सरकारी भत्ता दिलाने के नाम पर घूस लेने और अश्लील प्रस्ताव देने के आरोप में उत्तर दिनाजपुर सूचना एवं संस्कृति विभाग के एक अधिकारी अमिय कुमार जाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से पूरा सरकारी महकमा शर्मसार हो गया.
उल्लेखनीय है कि जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग का फील्ड ऑफिसर अमिय कुमार जाना पिछले कई वर्षों से लोक कलाकारों का नाम सरकारी अनुदान व भत्ता सूची में शामिल कराने के नाम पर घूस ले रहा था. इस क्रम में पांच हजार स्थानीय कलाकारों से प्रति व्यक्ति तीन सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक वसूले. इतना ही नहीं, उसने महिला कलाकारों को अशोभनीय प्रस्ताव भी दिया.
आखिरकार तंग आकर महिला लोक कलाकार नवनीता साहा ने शुक्रवार को जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी अरुणाभ मित्र से शिकायत की और साथ ही रायगंज थाने में आरोपी अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
नवनीता साहा ने बताया कि पिछले 29 अगस्त को अमिय कुमार जाना ने फोन पर बात करते हुए शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया एवं इसके बदले परिवार के सभी सदस्यों का भत्ता के लिए कार्ड बनवा देने का प्रलोभन दिया. इस पर तैयार नहीं होने पर उसने अपहरण करने की चेतावनी दे डाली. इसी तरह का आरोप एक और महिला लोक कलाकार अर्पणा बर्मन ने भी उक्त अधिकारी पर लगाया है. इस घटना को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों कलाकारों ने विभागीय कार्यालय के सामने विरोध जताया.
विभागीय जिलाधिकारी अरुणाभ मित्र ने बताया कि इस कर्मचारी के विरुद्ध अक्सर इस तरह की शिकायत मिलती आ रही थी. शिकायत पत्र को जिला प्रशासन को प्रेषित किया गया है. रायगंज थाने के आइसी सुमंत विश्वास ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.