विमल गुरुंग व पवन चामलिंग का फूंका पुतला
सिलीगुड़ी. बंगभंग विरोधी संगठन जय बांग्ला के बैनर तले रविवार को सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) सुप्रीमो विमल गुरुंग और सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का पुतला फूंका गया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने दोनों की जल्द गिरफ्तारी के लिए आवाज भी बुलंद किया. सिक्किम सरकार द्वारा मोर्चा नेताओं को कथित […]
सिलीगुड़ी. बंगभंग विरोधी संगठन जय बांग्ला के बैनर तले रविवार को सिलीगुड़ी के सेवक मोड़ पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) सुप्रीमो विमल गुरुंग और सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का पुतला फूंका गया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने दोनों की जल्द गिरफ्तारी के लिए आवाज भी बुलंद किया. सिक्किम सरकार द्वारा मोर्चा नेताओं को कथित रूप से संरक्षण दिये जाने के एक ताजे मामले के बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट पड़ा और शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शनकारियों के अगुवा नेता सह संगठन के संयोजक प्रदीप कुमार दासगुप्त का कहना है कि अलग राज्य गोरखालैंड की आड़ में पहाड़ पर जारी हिंसक आंदोलन के लिए एकमात्र मोरचा सुप्रीमो विमल गुरुंग जिम्मेदार है. बंगाल सरकार द्वारा विमल को पहले ही राजद्रोही घोषित किया जा चुका है और वे पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते फिर रहे हैं.
और पड़ोसी राज्य सिक्किम सरकार उन्हें शह दे रही है. मोरचा के वांटेड नेताओं-कार्यकर्ताओं को शह देना भी राजद्रोह है. इसलिए सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भी राजद्रोही हैं. उन्होंने बंगाल सरकार और पुलिस प्रशासन को विमल गुरुंग के साथ-साथ पवन चामलिंग को भी जल्द गिरफ्तार करने की अपील की.
