17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण

बालूरघाट: पतिराम रामकृष्ण शारदा आश्रम की ओर से सोमवार को पतिरात व आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. आश्रम की ओर से करीब 200 बाढ़ पीड़ित परिवार की महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को धोती व बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया. इसके […]

बालूरघाट: पतिराम रामकृष्ण शारदा आश्रम की ओर से सोमवार को पतिरात व आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. आश्रम की ओर से करीब 200 बाढ़ पीड़ित परिवार की महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को धोती व बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया गया.

इसके अलावा बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री भी दिया गया. इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष गौतम दास, सचिव पिंटू सरकार, स्वामी जीतमोहनानंद, ब्रह्मचारी ननीगोपाल, मुक्तिपद अधिकारी, अनिरुद्ध सरकार समेत आश्रम के कई सदस्य व भक्त मौजूद थे. दूसरी ओर,बालूरघाट महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने छात्रा संसद कोष से बाढ़ पीड़ित बच्चों को दुर्गापूजा में नये कपड़े देने का फैसला लिया है.

इस नेक काम के लिए छात्राओं के सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. उल्लेखनीय है कि बालूरघाट महिला महाविद्यालय तृणमूल छात्र परिषद के दखल में है. टीएमसीपी की छात्रा संसद कोष का 95 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ पीड़ित बच्चों की खुशी के लिए खर्च किया जा रहा है. करीब 800 बच्चों को नये कपड़े दिये जायेंगे. आठ सितंबर सुबह से जरूरतमंद बच्चों के बीच कपड़ा विरतण किया जायेगा. बालूरघाट महिला महाविद्यालय के प्राचार्य विमान कुमार चक्रवर्ती ने छात्राओं के इस पहल की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें