सिलीगुड़ी में दौड़ने लगी वेस्पा व अप्रीला स्कूटर

सिलीगुड़ी. स्कूटरों की दुनियां की 70 साल पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित कंपनी पियाजियो वेकिल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की वेस्पा और अप्रीला स्कूटर सोमवार से सिलीगुड़ी की सड़कों पर दौड़ने लगी है. शहर के सेवक रोड स्थित पीबीआर टावर्स बिल्डिंग और बर्दमान रोड स्थित ऋ षि भवन के सामने गोल्डेन आर्केड कॉम्पलेक्स में दो नये शोरुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 8:28 AM
सिलीगुड़ी. स्कूटरों की दुनियां की 70 साल पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित कंपनी पियाजियो वेकिल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की वेस्पा और अप्रीला स्कूटर सोमवार से सिलीगुड़ी की सड़कों पर दौड़ने लगी है. शहर के सेवक रोड स्थित पीबीआर टावर्स बिल्डिंग और बर्दमान रोड स्थित ऋ षि भवन के सामने गोल्डेन आर्केड कॉम्पलेक्स में दो नये शोरुम एक साथ खोले गए. आज कंपनी के बिजनेस हेड आशीष याखामी ने फीता काटकर शोरुमों का उद्घाटन किया. इस मौके पर वेस्पा और अप्रीला स्कूटरों के कई मॉडलों को भी लांच किया गया.

शोरुम के खुलते ही स्कूटरों को खरीदने के लिए स्कूटर प्रेमियों खासकर युवाओं की भीड़ उमड़ने लगी. इस अवसर पर आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान श्री याखामी ने मीडिया को बताया कि भारत में कंपनी ने वापस 2012 में ही स्कूटर का कारोबार शुरु कर दिया था. लेकिन तकनीकी कारणों और अच्छे बिजनेस पार्टनर के अभाव में कंपनी को अपना स्कूटर सिलीगुड़ी में लांच करने में देरी हुई. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी की श्री ऑटो मोबाइल्स के साथ दोनों शोरुमों की डीलरशीप दी गयी है.

इस मौके पर मौजूद कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक (पूर्व) कनिष्क बनर्जी ने कहा कि अपने ग्राहकों को उत्तम सुविधा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त सर्विस सेंटर भी एक साथ ही शुरु किया गया है. कंपनी के सभी स्कूटर आरामदायक सीटों और अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त एवं कई मनमोहक रंगों में उपलब्ध है. श्री ऑटो मोबाइल के चेयरमैन अनिल बंसल, संजय अग्रवाल, निदेशक अमन बंसल, सह-निदेशक अंकुश बंसल, यश अग्रवाल व अन्य सबों ने भी अपने ग्राहकों को स्कूटरों की खासियतों और विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी.