नागराकाटा में ब्लू ह्वेल गेम ने दी दस्तक

जलपाईगुड़ी : फिर एक बार ब्लू व्हेल गेम का शिकार होने से जलपाईगुड़ी के नागराकाटा ब्लाक के नागराकाटा उच्च विद्यालय के ग्यारहवीं कक्षा का एक छात्र बाल-बाल बच गया. इस सुसाइड गेम के छठे चरण में उसने अपने बायें हाथ में ब्लेड से काटकर एफ 47 लिखा. इस बात की सूचना मिलने पर नागराकाटा उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 8:32 AM
जलपाईगुड़ी : फिर एक बार ब्लू व्हेल गेम का शिकार होने से जलपाईगुड़ी के नागराकाटा ब्लाक के नागराकाटा उच्च विद्यालय के ग्यारहवीं कक्षा का एक छात्र बाल-बाल बच गया. इस सुसाइड गेम के छठे चरण में उसने अपने बायें हाथ में ब्लेड से काटकर एफ 47 लिखा. इस बात की सूचना मिलने पर नागराकाटा उच्च विद्यालय में सोमवार को हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शिक्षक छात्र-छात्राओं को एक क्लास में ले गये एवं इस घातक गेम से अपने आपको दूर रखने की सलाह दी.
. इस छात्र को सोमवार को नागराकाटा के एक वीडियो गेम पार्लर में देखा गया. उसने अपने बायें हाथ में ब्लेड से पांच दिन पहले ही एफ 47 की तस्वीर बना कर रखी थी . पांच दिनों बाद उसके एक सहपाठी ने इस बात का खुलासा किया. इस छात्र ने इस गेम को खेलने वाले एक और छात्र के नाम का भी खुलासा किया.

इधर नागराकाटा स्कूल के प्रधान शिक्षक ने इस छात्र की खबर मिलते ही स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को एक कक्षा में जमाकर इस गेम को नहीं खेलने का निर्देश दिया. प्रधान शिक्षक पिनाकी सरकार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कई और छात्र यह गेम खेलते हैं. उनकी पहचान कर समझाया जा रहा है. इन छात्रों के अभिभावकों को भी अलग से समझाया गया है.

इसके अलावा ग्यारवीं कक्षा की इस छात्रा के घर के लोगों को समझाया गया है. इस छात्र का पिता पेशे से गाड़ी चालक है व मां घरेलू महिला है. परिवार के लोगों ने अपने बेटे पर निगरानी रखने की बात कही है. प्रधान शिक्षक ने बताया कि इस लड़के की काउंसिलिंग की गई है. स्कूल में छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग जारी रहेगी. स्थानीय पुलिस व प्रशासन को लिखित रूप से अवगत कराया गया है. इस बात का खुलासा होने से पांच दिनों से अपने एक सहपाठी से प्रतिस्पर्धा करते हुए गेम खेलने वाला यह छात्र ब्लू व्हेल गेम का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. नागराकाटा थाना प्रभारी नंद कुमार दत्त ने बताया कि इस घटना की जानकारी हमें मिली है . जल्द ही विद्यार्थियों को लेकर काउंसिलिंग की जाएगी एवं अभिभावकों से बातचीत की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version