22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुंग पर देशद्रोह का एक और मामला दर्ज

दार्जिलिंग. दार्जिलिंग पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो)प्रमुख विमल गुरुंग के खिलाफ एक और देशद्रोह का मुकदमा दायर किया है. गोजमुमो के कई प्रभावशाली नेताओं को पुलिस ने देशद्रोह के मामले में लपेट लिया है. पिछले तीन महीने से जारी अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन के दौरान कई स्थानों पर बम धमाका हुआ है. जिसकी जांच […]

दार्जिलिंग. दार्जिलिंग पुलिस ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो)प्रमुख विमल गुरुंग के खिलाफ एक और देशद्रोह का मुकदमा दायर किया है. गोजमुमो के कई प्रभावशाली नेताओं को पुलिस ने देशद्रोह के मामले में लपेट लिया है. पिछले तीन महीने से जारी अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन के दौरान कई स्थानों पर बम धमाका हुआ है. जिसकी जांच जिला पुलिस कर रही है. इसी जांच के मद्देनजर सोमवार को दार्जिलिंग के कई स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में जिलेटीन स्टिक व विस्फोटक बरामद किया है. साथ ही एक महिला की गिरफ्तारी भी हुई है.
बांग्ला भाषा अनिवार्यता को हथियार बनाकर गोजमुमो ने अलग राज्य गोरखालैंड आदंलोन की आग को हवा दे दी. पिछले करीब तीन महीने से राज्य का शिखर पहाड़ जल रहा है.

गणतांत्रिक आंदोलन के नाम पर पुलिस के साथ संघर्ष, सरकारी संपत्ति व देश के धरोहर को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस थानों व अर्द्धसैनिक बल के शिविर पर बमबारी की गयी. इन तीन महीनों में राज्य सरकार को करोड़ों का नुकासन हुआ है. इन सभी मामलों की जांच सीआइडी व पुलिस कर रही है. गुप्त जानकारी के आधार पर दार्जिलिंग जिला पुलिस ने सोमवार को दवाईपानी इलाके में अभियान चलाया. गोजमुमो के कई नेताओं के आवास पर छापेमारी की गयी. इस अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में जिलेटिन स्टिक व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. गोजमुमो नेता भास्कर राई के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है.

इस संबंध में दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने दार्जिलिंग के कई स्थानों पर अभियान चलाया.
दवाइपानी इलाके के कई गोजमुमो नेताओ के घर से जिलेटिन स्टिक व विस्फोटक बरामद हुए हैं. तीन राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने विमल गुरुंग, बिमला तामंग, पुकार सुब्बा, पूरण तामंग, प्रदीप थापा, शेखर राई, प्रभाकर राई, दिवाकर राई, पांसी शेरपा व भास्कर राई के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.
गोजमुमो नेता की पत्नी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोजमुमो नेता शेखर राई की पत्नी रजनी राई (24) को गिरफ्तार कर लिया है. इस बार के आंदोलन में हिंसा भड़काने में उत्तर पूर्वी भारत के कई आतंकी संगठनों से गोजमुमो के साठगांठ की संभावना पुलिस जता रही है. आज के अभियान में बरामद विस्फोटक व तथ्यों के आधार पर दार्जिलिंग जिला पुलिस ने गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग सहित कई नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें