बाइसन के हमले में चाय श्रमिक की मौत

बानरहाट: डुआर्स के बानरहाट थाना क्षेत्र के कठहलगुड़ी चाय बागान में नौ बाइसनों के एक दल ने मंगलवार को उत्पात मचाया. सूचना मिलने पर वनकर्मी वहां पहुंचे और इन बाइसनों को जंगल की तरफ खदेड़ने लगे. इसी क्रम में एक बाइसन रियाबाड़ी चाय बागान में घुस गया और पंद्रह नंबर सेक्शन में काम कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 9:01 AM
बानरहाट: डुआर्स के बानरहाट थाना क्षेत्र के कठहलगुड़ी चाय बागान में नौ बाइसनों के एक दल ने मंगलवार को उत्पात मचाया. सूचना मिलने पर वनकर्मी वहां पहुंचे और इन बाइसनों को जंगल की तरफ खदेड़ने लगे. इसी क्रम में एक बाइसन रियाबाड़ी चाय बागान में घुस गया और पंद्रह नंबर सेक्शन में काम कर रहे एक श्रमिक पर हमला कर दिया. यह श्रमिक उस समय कीटनाशक छिड़काव कर रहा था. मृत व्यक्ति का नाम विष्णु महली (30) है. वह रियाबाड़ी चाय बागान के न्यू लाइन का निवासी था.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नौ बाइसनों का दल मंगलवार तड़के कठहलगुड़ी चाय बागान में घुसा. इन बाइसनों को नियंत्रण करने में वनकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वनकर्मियों की तत्परता से सात बाइसनों को रेती के जंगल में खदेड़ दिया गया, लेकिन इनमें से एक बाइसन रियाबाड़ी चाय बागन में घुसकर उत्पात मचाने लगा. तभी एक बाइसन शावक चाय बागान के एक गड्ढे में गिर गया. इस बाइसन शावक का वनकर्मी ध्यान रखने में व्यस्त हो गये. इसबीच एक अन्य बाइसन ने चाय बागान में कार्यरत विष्णु महली पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बानरहाट थाना के आइसी विपुल सिन्हा ने बताया कि रियाबाड़ी चाय बागान में एक श्रमिक की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बिन्नागुड़ी वन्यप्राणी विभाग के रेंजर जलधर राय ने बताया कि एक साथ नौ बाइसनों के निकलने से वनकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इन बाइसनों को जंगल में खदेड़ दिया गया है, लेकिन इनमे से एक बाइसन के हमले में एक बागान श्रमिक की मौत हो गयी. वन विभाग की ओर से मृतक के परिवार को प्रारंभिक तौर पर 20 हजार रुपये की मदद दी जाएगी. बाद में बाकी 2 लाख 30 हजार रुपयों की क्षतिपूर्ति राशि नियम के तहत प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version