सिलीगुड़ी में डकैती की योजना बना रहे चार संदिग्ध गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: पुलिस की तत्परता से प्रधान नगर थाना अंतर्गत शहर के बाघाजतीन कॉलोनी इलाके में एक डकैती की घटना टल गयी. पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घर में सेंध लगाने, तिजोरी तोड़ने आदि के कई औजार बरामद हुए है. चारों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 10:27 AM
सिलीगुड़ी: पुलिस की तत्परता से प्रधान नगर थाना अंतर्गत शहर के बाघाजतीन कॉलोनी इलाके में एक डकैती की घटना टल गयी. पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घर में सेंध लगाने, तिजोरी तोड़ने आदि के कई औजार बरामद हुए है. चारों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया गया. उन चारों को अदालत ने 14 दिनों की जेल हिफाजत में भेज दिया है.
गुप्त जानकारी के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात बाघाजतीन कॉलोनी में अभियान चलाया. प्रधान नगर थाना अंतर्गत मुक्त मंच के आस-पास इलाके में एक डकैती की घटना को अंजाम दिए जाने की खबर पुलिस को लगी थी. गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापा मारा. रात के करीब ढ़ाई बजे मुक्त मंच के निकट महानंदा नदी किनारे सात से आठ लोगों को बातचीत करते देखकर पुलिस को संदेह हुआ.

पुलिस को देखकर संदिग्ध लोग इधर-उधर भागने लगे. काफी भागा-दौड़ी के बाद पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफल हुयी. गिरफ्तार आरोपियों में सुनील यादव (19), संजय दास (22), विवेक थापा (33) और मुहम्मद आलम (22) शामिल हैं. आरोपी सुनील सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के भक्तिनगर थाना अंतर्गत दशरथ पल्ली इलाके का निवासी है. संजय दास प्रधान नगर थाना अंतर्गत बाघाजतीन कॉलोनी और विवेक थापा धुप कंपनी इलाके का निवासी है. वहीं मुहम्मद आलम सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत ग्वाला पट्टी इलाके का निवासी है.

प्रधाननगर थाने की पुलिस ने स्वत: संज्ञान के तहत इन चारों के खिलाफ मामला दायर किया है. इन चारों पर एक साथ मिलकर किसी साजिश को अंजाम देने के लिए भारतीय दंड विधान की धारा 41 के तहत मामला दर्ज किया गया. बुधवार इन चारों को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इन चारों को 14 दिन की जेल हिफाजत में भेज दिया है. पुलिस को इन सभी के पास से तीन खुकरी, खुरिया, छेनी, खंती व अन्य औजार बरामद किए हैं.
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की संभावना दी. गुप्त जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने इन चारो को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तत्परता से शहर में होने वाली एक बड़ी घटना को टाल गयी है.

Next Article

Exit mobile version