सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग लोकसभा सीट से गोरामुमो समर्थित तृणमूल प्रत्याशी बाइचुंग भुटिया के समर्थन में आज तृणमूल कांग्रेस की ओर से माटीगाड़ा के पाथरघाटा में एक चुनावी जनसभा का.
सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल के वरिष्ठ नेता मदन भट्टाचार्य, विमल राय, खगेश्वर राय समेत अन्य नेताओं ने लोगों से 17 अप्रैल को होनेवाले चुनाव के दौरान घास फूल पर वोट देकर भुटिया को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.
इस मौके पर पाथरघाटा के झावगुड़ी इलाके से माकपा, कांग्रेस व भाजपा से लगभग 200 नेता, कार्यकर्ता व समर्थक तृणमूल में शामिल हुए. सभी को विमल राय व मदन भट्टाचार्य ने तृणमूल का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया.