अहलुवालिया ने किया रोड शो

सिलीगुड़ी: दाजिर्लिंग लोकसभा सीट से गोजमुमो समर्थित भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया ने आज चुनावी अभियान के तहत खोरीबाड़ी में एक रोड शो किया. इस दौरान इन्होंने पूरे इलाके का भ्रमण कर लोगों से कमल फूल पर वोट दे कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. वहां से उनका काफिला नक्सलबाड़ी पहुंचा. नक्सलबाड़ी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 8:44 AM

सिलीगुड़ी: दाजिर्लिंग लोकसभा सीट से गोजमुमो समर्थित भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया ने आज चुनावी अभियान के तहत खोरीबाड़ी में एक रोड शो किया. इस दौरान इन्होंने पूरे इलाके का भ्रमण कर लोगों से कमल फूल पर वोट दे कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

वहां से उनका काफिला नक्सलबाड़ी पहुंचा. नक्सलबाड़ी में भी भाजपा की ओर से रोड शो किया गया. रोड शो के दौरान अहलुवालिया के साथ भाजपा की सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रतींद्र बोस समेत स्थानीय नेता, कार्यकर्ता व समर्थक थे.

वहीं, एसएस अहलुवालिया ने आज शाम माटीगाड़ा के खपडैल रोड स्थित अपने अस्थायी निवास पर एक प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं को बताया कि 10 अप्रैल को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जनसभा होने जा रही है. यह जनसभा सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा के खपरैल रोड स्थित एक विशाल मैदान में होगी. इस जनसभा में पहाड़, समतल तराई-डुवार्स क्षेत्रों से बड़ा संख्या में जनसमूह उमड़ेगी. इस जनसभा में गोजमुमो, झारखंड मुक्ति मोरचा, केपीपी व अन्य भाजपा को समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों से वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version