मुख्यमंत्री ने की बैठक, पहाड़ बंद पर ससपेंस कायम

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जारी गोरखालैंड आंदोलन को लेकर राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में मुख्यमंत्री ने पहाड़ की राजनीतिक पार्टियों को लेकर एक बैठक की. हालांकि इस बैठक के बाद भी पिछले तीन महीने से जारी बेमियादी पहाड़ बंद को लेकर ससपेंस कायम है. बैठक में शामिल गोजमुमो के बागी नेता विनय तमांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 6:39 PM
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जारी गोरखालैंड आंदोलन को लेकर राज्य मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में मुख्यमंत्री ने पहाड़ की राजनीतिक पार्टियों को लेकर एक बैठक की. हालांकि इस बैठक के बाद भी पिछले तीन महीने से जारी बेमियादी पहाड़ बंद को लेकर ससपेंस कायम है. बैठक में शामिल गोजमुमो के बागी नेता विनय तमांग ने कहा है कि वह दार्जिलिंग जाकर अपने सहयोगियों से बातचीत करेंगे, उसके बाद पहाड़ बंद पर कोई फैसला लिया जायेगा.
वह जनता के सामने आज की बैठक के निर्णय को रखेंगे और आगे का फैसला पहाड़ की जनता को करना है. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने पहाड़ की सभी राजनीतिक पार्टियों से दार्जिलिंग में जारी बंद खत्म करने की अपील की है. गोजमुमो तथा विनय तमांग आदि ने 17 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा है. इनमें से अधिकांश मांगें मान ली गयी है.
अलग गोरखालैंड राज्य को लेकर बैठक में कोई चर्चा नहीं की गयी, क्योंकि यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से ही संभव है और अब बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी मुद्दे को लेकर अगली बैठक 16 तारीख को नवान्न में होगी. उन्होंने इस बैठक में पहाड़ की अन्य पार्टियों से भी शामिल होने का अनुरोध किया.
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बैठक के दौरान कई राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र सरकार के साथ त्रिपक्षीय बैठक बुलाने की मांग की थी. फिलहाल त्रिपक्षीय बैठक नहीं होगी. बैठक में गोजमुमो के बागी नेताओं के अलावा गोजमुमो के दो विधायक तथा पहाड़ के चार अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version