उत्तरकन्या से घोषपुकुर होकर पहुंची एयरपोर्ट, कोलकाता लौटीं सीएम

बागडोगरा: तीन दिवसीय सिलीगुड़ी दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर को हवाई मार्ग से कोलकाता लौट गयीं. बुधवार उत्तरकन्या के अतिथि निवास कन्याश्री से मुख्यमंत्री दोपहर दो बज कर 26 मिनट पर बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंची. इसबार भी मुख्यमंत्री के यातायात मार्ग में बदलाव हुआ. वह सिलीगुड़ी से माटीगाड़ा होते एयरपोर्ट नहीं गयीं.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 10:44 AM
बागडोगरा: तीन दिवसीय सिलीगुड़ी दौरा पूरा कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर को हवाई मार्ग से कोलकाता लौट गयीं. बुधवार उत्तरकन्या के अतिथि निवास कन्याश्री से मुख्यमंत्री दोपहर दो बज कर 26 मिनट पर बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंची. इसबार भी मुख्यमंत्री के यातायात मार्ग में बदलाव हुआ. वह सिलीगुड़ी से माटीगाड़ा होते एयरपोर्ट नहीं गयीं.

सोमवार को मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से घोषपुकुर व फांसीदेवा रोड होकर उत्तरकन्या गयी थीं. बुधवार को इसी रास्ते से एयरपोर्ट पहुंचीं. इससे पहले जब भी मुख्यमंत्री आयी थी बिहार मोड़ व गोसाईंपुर तथा शिवमंदिर होकर उत्तरकन्या आती जाती थीं. मुख्यमंत्री बागडोगरा के बिहार मोड़ से आवाजाही करेंगी यह पहले से तय था. यही कारण है कि उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से बागडोगरा बिहार मोड़ पर सड़क के दोनों किनारे मुख्यमंती की तस्वीर के साथ बड़े-बड़े स्वागत द्वार बनाये गये थे. तृणमूल की ओर से भी पार्टी के फ्लेक्स व झंडे लगाये गये थे.


सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. मुख्यमंत्री को देखने के लिए काफी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े रहे. सारे इंतजाम पर मुख्यमंत्री ने पानी फेर दिया. इस बार मुख्यमंत्री पुराने रूट के बदले नये रूट घोषपुकुर से उत्तरकन्या आयीं और गयीं. इस बारे में एक पुलिस अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जाम की समस्या के कारण रूट में बदलाव किया गया.