भाजपा बंगाल को बांटना चाहती है : गौतम देव
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मामलों के मंत्री गौतम देव ने कहा है कि भाजपा बंगाल को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि दाजिर्लिंग से भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया बार-बार एक ही रट लगा रहे हैं कि यदि भाजपा की सरकार बनी, तो वह गोरखालैंड अलग राज्य बना देंगे. यह कह कर वह बंगाल […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मामलों के मंत्री गौतम देव ने कहा है कि भाजपा बंगाल को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि दाजिर्लिंग से भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार एसएस अहलुवालिया बार-बार एक ही रट लगा रहे हैं कि यदि भाजपा की सरकार बनी, तो वह गोरखालैंड अलग राज्य बना देंगे.
यह कह कर वह बंगाल के लोगों के दिल को ठोस पहुंचा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तृणमूल बंगाल को कभी बंटने नहीं देगी. गोरखलैंड कभी भी बंगाल से अलग नहीं हो सकता. उक्त बातें मंत्री गौतम देव ने तृणमूल की रैली के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में कह दिया है कि गोरखालैंड किसी हाल में अलग राज्य नहीं बनेगा. इसके लिए तृणमूल को कोई भी कदम क्यों न उठाना पड़े.