आरोपी को लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाया गया है. खबर लिखे जाने तक उससे पूछताछ जारी थी. ध्यान रहे कि खागड़ागढ़ बलास्ट मामले की जांच के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के 12 इनामी वांटेड आतंकियों की सूची जारी की थी. उस सूची में मंगलकोट के निवासी बुरहान का नाम भी शामिल है.
इसपर तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया था. ध्यान रहे कि वर्ष 2014 के दो अक्तूबर को बर्दवान के खागड़ागढ़ में बम बलास्ट हुआ था. जांच में आतंकी संगठन जेएमबी का नाम आया जिसके तार पश्चिम बंगाल, झारखंड के विभिन्न जिलों तक फैले हुए थे.