सिस्टर निवेदिता के फोटो फ्रेम में तोड़फोड़
दार्जिलिंग : रामकृष्ण मिशन के राय विला में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आयी है. राय विला में संस्कृत एवं शिक्षा मिशन चल रहा है, जिसके तहत रामकृष्ण मिशन गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है. घटना की जानकारी स्वामी नित्यसत्यानंद ने दी. टेलीफोन पर उन्होंने बताया कि गुरुवार को भोर में कर्मचारी ने […]
दार्जिलिंग : रामकृष्ण मिशन के राय विला में चोरी और तोड़फोड़ की घटना सामने आयी है. राय विला में संस्कृत एवं शिक्षा मिशन चल रहा है, जिसके तहत रामकृष्ण मिशन गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है.
घटना की जानकारी स्वामी नित्यसत्यानंद ने दी. टेलीफोन पर उन्होंने बताया कि गुरुवार को भोर में कर्मचारी ने दान पेटी और सिस्टर निवेदिता के फोटो फ्रेम में तोड़फोड़ किये जाने की जानकारी मुझे दी. दार्जिलिंग के लेबुंग कार्ड रोड में स्थित राय विला में सिस्टर निवेदिता ने अंतिम सांस ली थी. दागोपाप के शासन काल में यह विला उसके अधीनस्थ था.
बाद में जीटीए गठन होने पर यह जीटीए को मिल गया. कुछ साल पहले राज्य सरकार ने दार्जिलिंग के यूथ हॉस्टल को जीटीए को देकर उससे राय विला ले लिया था. राज्य सरकार ने इसे रामकृष्ण मिशन को दिया था.