मझोले बागानों के लिए हुआ बोनस समझौता

जलपाईगुड़ी. मझोले चाय बागानों के पूजा बोनस पर गुरुवार को आइटीपीए की विशेष बैठक हुई. गुरुवार दोपहर दो बजे से रात साढ़े आठ बजे तक लगातार छह घंटे तक चली बैठक के बाद नतीजा निकला कि आइटीपीए के 50 एकड़ से ज्यादा प्रोजेक्ट चाय बागानों में 18.75 प्रतिशत व 50 एकड़ से कम प्रोजेक्ट चाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 10:27 AM
जलपाईगुड़ी. मझोले चाय बागानों के पूजा बोनस पर गुरुवार को आइटीपीए की विशेष बैठक हुई. गुरुवार दोपहर दो बजे से रात साढ़े आठ बजे तक लगातार छह घंटे तक चली बैठक के बाद नतीजा निकला कि आइटीपीए के 50 एकड़ से ज्यादा प्रोजेक्ट चाय बागानों में 18.75 प्रतिशत व 50 एकड़ से कम प्रोजेक्ट चाय बागानों में 17.75 प्रतिशत के हिसाब से बोनस दिया जायेगा. यह जानकारी तृणमूल के तराई डुवार्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सपन सरकार ने दी.

उन्होंने कहा कि मेखलीगंज से जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न इलाके में आइटीपीए प्रोजेक्ट के चाय बागान मौजूद हैं. आइटीपीए के मुख्य सलाहकार अमृतांशु चक्रवर्ती ने कहा कि बैठक में मालिक पक्ष व यूनियन के बीच काफी देर तक बातचीत होने के बाद बोनस को लेकर समाधान सूत्र निकला. बैठक के नतीजे के लिए काफी संख्या में चाय श्रमिक उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि अब सिर्फ लघु चाय बागानों में पूजा बोनस बाकी रह गया है.