वेतन नहीं मिलने से एसएसके व एमएसके शिक्षक परेशान

नागराकाटा : पंचायत व ग्राम उन्नयन के अंतर्गत शिशु शिक्षा केंद्र (एसएसके)व माध्यमिक शिक्षा केंद्र (एमएसके) के शिक्षक, पूजा के पहले अगस्त महीने का वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. वेतन नहीं मिलने से पूजा की खरीदारी तो दूर घर चलाना ही मुश्किल हो गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सात जिलों के कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 9:30 AM
नागराकाटा : पंचायत व ग्राम उन्नयन के अंतर्गत शिशु शिक्षा केंद्र (एसएसके)व माध्यमिक शिक्षा केंद्र (एमएसके) के शिक्षक, पूजा के पहले अगस्त महीने का वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. वेतन नहीं मिलने से पूजा की खरीदारी तो दूर घर चलाना ही मुश्किल हो गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के सात जिलों के कर्मियों को बोनस नहीं मिल रहा है.

इस वर्ष बोनस को लेकर लिखित निर्देशिका रहने के बावजूद अचानक बोनस नहीं देने का फैसला लिया गया. इस वजह से कर्मियों में निराशा छाया हुआ है. ग्रासमोड़ पीटी बस्ती एमएसके संप्रसारक नारायण छेत्री, दिलीप नायक, केलाबाड़ी के कंठ बर्मन, एमएसके मुख्य संप्रसारक दीपक बरुवाल ने बताया कि हमलोगों की हालत काफी दयनीय है. पूजा के केवल आठ नौ दिन ही बाकी है. पश्चिम बंग एमएसके व एसएसके संयुक्त समिति के राज्य कमेटी के अध्यक्ष मुकुलेश रहमान ने बताया कि पूजा सामने है, लेकिन अबतक अगस्त महीने का वेतन ही नहीं मिला है. इस संबंध में शिशु शिक्षा मिशन अधिकारी को अवगत कराया गया है. एमएसके व एसएसके सेल के जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सहायक को-आर्डिनेअर विप्लव कुमार व अलीपुर जिला परिषद के नरबू छीरिंग लेप्चा अभी तक वेतन नहीं आया है, आने से दिया जाएगा.
चार किलोमीटर रोड रेस का आयोजन
अलीपुरद्वार : एथलेटिक एंड गेम्स एकेडमी की ओर से मंगलवार को महालया के पुण्य प्रभात में चार किलोमीटर रोड रेस का आयोजन किया गया. हाफ मैराथन में करीब 1100 प्रतियोगी शामिल हुए. लड़का-लड़की मिलाकर दो विभागों में तीन-तीन प्रतियोगियों को आर्थिक पुरस्कार समेत कुल 20 प्रतियोगियों को ट्रॉफी व प्रशंसापत्र प्रदान किया गया. मैराथन का शुभारंभ पुलिस सुपर आभारू रवींद्रनाथ ने किया.

Next Article

Exit mobile version