कुछ लोगों ने तो पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. यह घटना हुगली स्टेशन के पास कानागढ़ आदर्श नगर इलाके की है. बापी की मां रीता पासवान ने कहा : सुबह में बेटे के बाल देखकर मैं हैरान रह गयी. एक रात में बाल का इतना लंबा हो जाना चमत्कार नहीं तो और क्या है? ऐसा लग रहा है कि महालय के दिन मेरे घर पर मां दुर्गा की कृपा हो गयी. मेरे बेटे में साक्षात् शिवजी प्रकट हुए हैं.
Advertisement
रातभर में एक हाथ से भी लंबे हो गये युवक के बाल
हुगली. 19 वर्षीय बापी पासवान रात में जब सोया तब सब कुछ सामान्य था. सुबह में जब उसकी नींद खुली तो आंखें फटी की फटी रह गयीं, क्योंकि उसके बाल रातभर में एक हाथ से भी अधिक लंबे हो गये थे. उसमें जटाएं पड़ गयी थीं. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. […]
हुगली. 19 वर्षीय बापी पासवान रात में जब सोया तब सब कुछ सामान्य था. सुबह में जब उसकी नींद खुली तो आंखें फटी की फटी रह गयीं, क्योंकि उसके बाल रातभर में एक हाथ से भी अधिक लंबे हो गये थे. उसमें जटाएं पड़ गयी थीं. यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. इसे लोग देवी दुर्गा का चमत्कार मान रहे हैं. यह देखने के लिए युवक के घर पर भीड़ जुटने लगी है.
लोगों का कहना है कि विज्ञान ने भले कितनी भी तरक्की कर ली हो, लेकिन कुछ अद्भुत शक्तियों और चमत्कारों से आज भी इंकार नहीं किया जा सकता है. विज्ञान इन रहस्यों को सुलझाने में हमेशा विफल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement