शर्मनाक: नशे की हालत में घर पहुंच कर पति ने की जघन्य वारदात, केरोसिन छिड़क कर पत्नी व बच्चे को जलाया, हालत गंभीर
मालदा : नशेड़ी पति ने अपने डेढ़ वर्ष के बेटे व पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगाकर जिंदा जला दिया. इस घटना में दोनों बुरी तरह से झुलस गये . दोनों को स्थानीय लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के मिलपाड़ा गांव […]
मालदा : नशेड़ी पति ने अपने डेढ़ वर्ष के बेटे व पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगाकर जिंदा जला दिया. इस घटना में दोनों बुरी तरह से झुलस गये . दोनों को स्थानीय लोगों ने मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के बुलबुलचंडी ग्राम पंचायत के मिलपाड़ा गांव में हुई. दोनों की हालत गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया है. इधर, इस घटना की जानकारी होते ही आरोपी पति की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने बताया कि घायल महिला सोनाली सिंह (26) और उसका डेढ़ वर्ष का पुत्र शुभम सिंह मौत से लड़ रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मिलपाड़ा की निवासी मीठू सिंह गत दो वर्ष पहले बालूरघाट की एक युवती से प्रेम विवाह किया. शादी के बाद से ही परिवार में अशांति शुरू हुआ. आरोपी पति मीठू सिंह प्राय दिन ही नशे की हालत में घर पहुंचकर अपनी पत्नी की पिटाई कर देता था. इसबीच सोनाली ने पुत्र को जन्म दिया, लेकिन पति का रोष कम नहीं हुआ.
पड़ोसियों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह से ही इस दंपती में अशांति चल रही थी. इसबीच नशे की हालत में पति ने अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे की पिटाई शुरू की. बेटे की पिटाई होते देख उसकी मां सोनाली वहां पहुंची. इसके बाद दोनों ने शरीर में केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी. इस समय जलते हुए बेटे को गोद में लेकर सोनाली इधर से उधर दौड़ने लगी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे एवं इनलोगों ने किसी तरह आग बुझाकर इस महिला व बच्चे को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यह देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये एवं आरोपी मीठू सिंह की जमकर पिटाई कर दी एवं पुलिस के हवाले कर दिया.
झुलसी महिला के परिवार के लोगों को इस बात की सूचना मिलने पर वे मालदा मेडिकल कॉलेज में पहुंचे. इनकी शिकायत है कि नशे की हालत में पति प्राय ही अत्याचार करता था. लेकिन अपने बेटे व पत्नी को आग लगा देगा ऐसा सोच नहीं सका. इस घटना को लेकर आरोपी मीठू सिंह व उसके परिवार के विरुद्ध् लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक सरकार ने बताया कि पत्नी व पुत्र को जलाकर मारने की शिकायत दर्ज कराई गई है. हबीबपुर थाना की पुलिस जांच शुरू की है.