23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरतीमोहन राय ने संभाला चेयरमैन का कामकाज

जलपाईगुड़ी. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा मीडिया के सामने जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन के पद से हटाये जाने की नाटकीय घोषणा के बाद छठे दिन यानी गुरुवार को धरती मोहन राय ने अपने पद में योगदान किया. साथ ही योगदान करते ही प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के पैनल के पुनविन्यास संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज पर […]

जलपाईगुड़ी. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा मीडिया के सामने जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के चेयरमैन के पद से हटाये जाने की नाटकीय घोषणा के बाद छठे दिन यानी गुरुवार को धरती मोहन राय ने अपने पद में योगदान किया.

साथ ही योगदान करते ही प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति के पैनल के पुनविन्यास संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर उन्हेांने यह समझा दिया कि उन्हें उनके पद से हटाया नहीं गया. हालांकि धरती मोहन राय ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें उनके पद से हटाये जाने को लेकर कोई निर्देश उन्हें नहीं मिला इसलिए उन्होंने फिर से इस काम में योगदान किया. उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्री मैट्रिक स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन को लेकर मुद्दा बनाना एवं नोटिस में पूजा के समय स्कूल खोलने को लेकर विवाद पैदा होते ही शिक्षा मंत्री ने उन्हें पद से हटाने की घोषणा की थी.

धरती मोहन ने गत 15 सितंबर को अपने कार्यालय में अल्पसंख्यक स्कालरशिप के रजिस्ट्रेशन करने के लिए 19 एवं 25 से 30 सितंबर को पूजा के दिनों में जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों को खुला रखकर कामकाज करने का निर्देश शिक्षकों को दिया था. इसके बाद डीएम की ओर से इस निर्देश में सुधार करने के निर्देश दिए जाने के बाद इसी दिन धरती मोहन ने अपने निर्देश में बदलाव करते हुए केवल 17 तारीख रविवार को स्कूल खुला रखने का निर्देश दिया.

इसके बाद कोलकाता से शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मीडिया के सामन धरतीमोहन राय को हटाने की घोषणा की. शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद तृणमूल के प्राथमिक शिक्षक समिति, राजवंशी क्षत्रीय समिति ने धरती मोहन राय की पुनर्बहाली की मांग की. यहां तक कि धरतीमोहन खुद शिक्षा मंत्री व पार्टी नेतृत्व से बात करने के लिए कोलकाता पहुंचे. धरतीमोहन ने स्पष्ट रूप से बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी के मौखिक निर्देश के मुताबिक पहला व संशोधित निर्देश को निकाला. इधर, गुरुवार को धरतीमोहन राय दोपहर को संसद कार्यालय में पहुंचे. कार्यालय के कर्मी उन्हें देखकर हैरान हो गये. वह खुद अपने चेंबर में गये एवं तीन प्राथमिक विद्यालयों में दुर्गा पूजा की अनुमति दी. साथ ही धूपगुड़ी ब्लाक में दो प्राथमिक विद्यालय में दो आंगनबाड़ी केंद्र चालू करने की अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर किया.

धरतीमोहन राय ने बताया कि उन्हें हटाये जाने की बात मीडिया के जरिए ही पता चली, पद से हटाये जाने को लेकर कोई निर्देश आज तक नहीं मिला इसलिए काम पर नहीं आने की बात का कोई मायने नहीं होता. गुरुवार को पश्चिम बंग तृणमूल शिक्षक समिति का प्रतिनिधि दल व अन्य संसद कार्यालय में पहुंचकर उससे मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें