जनता के लिए काम करें या पद छोड़ें : शुभेंदु

रायगंज : जनता के बीच काम करें या पद छोड़ें. गुरुवार को रायगंज के रवींद्र भवन में आयोजित तृणमूल कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री व पार्टी के उत्तर दिनापजुर जिला पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करनेवालों की कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 10:49 AM
रायगंज : जनता के बीच काम करें या पद छोड़ें. गुरुवार को रायगंज के रवींद्र भवन में आयोजित तृणमूल कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री व पार्टी के उत्तर दिनापजुर जिला पर्यवेक्षक शुभेंदु अधिकारी ने यह बात कही.

उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करनेवालों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने स्पष्ट लहजों में कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद बोर्ड का गठन पार्टी के विजयी उम्मीदवारों के द्वारा ही होगा. दूसरे दलों से तोड़-जोड़ करने का अवसर नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार आमलोगों के लिए बहुत कुछ किया है. अब पार्टी के नेतृत्व व कर्मचारियों को अपना काम करना है. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल आगामी पंचायत चुनाव में 60 फीसद से अधिक मत प्राप्त करेगी. इधर, उत्तर दिनाजपुर जिले में तृणमूल नेतृत्व की आपसी खींचतान में सांगठनिक बुनियाद हिलती लग रही है. पार्टी में व्याप्त गुटबाजी के चलते पार्टी के आलाकमान की चिंता बढ़ गई है. ऐसी स्थिति में पंचायत चुनाव तृकां के लिए सिरदर्द से कम नहीं है. इसे सही करने के लिए शुभेंदु अधिकारी ने कड़ा संदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version