18 को आरक्षण की अस्थायी सूची प्रकाशित होगी , अधिकतर सीटों के आरक्षण में होगा बदलाव, कई की उड़ जायेगी नींद

रायगंज. पश्चिमबंग जिलास्तरीय पंचायत चुनाव फरवरी 2018 में होने की संभावना है. इसके लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए सीटों की आरक्षण सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 18 अक्तूबर को आरक्षण की अस्थायी सूची (औपबंधिक) सूची प्रकाशित होगी. नवंबर में अंतिम सूची जारी की जायेगी. सीटों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 9:01 AM
रायगंज. पश्चिमबंग जिलास्तरीय पंचायत चुनाव फरवरी 2018 में होने की संभावना है. इसके लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए सीटों की आरक्षण सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 18 अक्तूबर को आरक्षण की अस्थायी सूची (औपबंधिक) सूची प्रकाशित होगी. नवंबर में अंतिम सूची जारी की जायेगी. सीटों का चयन रोस्टर-2 के अनुसार होगा, जिसके अनुसार अधिकतर सीटों में बदलाव होना निश्चित है. यदि ऐसा हुआ, तो निवर्तमान सदस्यों की नींद काफूर हो सकती है.

राज्य पंचायत विभाग के निर्देशानुसार अन्य जिलों की तरह उत्तर दिनाजपुर जिला पंचायत कार्यालय में सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार, चालू सितंबर में इस कार्य को शुरू किया गया है. जिले की 98 ग्राम पंचायतों में 1632 सीटें हैं. नौ पंचायत समितियों के लिए 287 सीटें और जिला परिषद के लिए 26 सीटें निर्धारित हैं.

सीटों की संख्या में घट-बढ़ की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि जनसंख्या के आधार पर सीटों के निर्धारण की प्रक्रिया 2013 के पंचायत चुनाव में ही पूरी कर ली गयी थी. सूत्र के मुताबिक, इस बार सिर्फ सीटों के क्रमानुरूप आरक्षण का निर्धारण किया जायेगा. इसी के साथ पंचायत प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति, सभापति, उपसभापति, जिला परिषद के सभाधिपति और उप सभाधिपति का आरक्षण क्रम भी बदल जायेगा. जिला पंचायत अधिकारी राजेंद्र राज सुंदास ने उक्त बातों की पुष्टि करते हुए बताया कि 2013 के अनुसार सीटों की संख्या निर्धारित की जायेगी. हालांकि सीटों के स्वरूप में बदलाव होगा. इस बात की जानकारी मिलते ही सत्तासीन जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने संबंधित प्रखंड और पंचायत कार्यालयों में जाकर अपनी अपनी स्थिति की खोजबीन करना शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version