गोजमुमो समर्थक गिरफ्तार, नहीं उठा बंद

कालिम्पोंग: कालिम्पोंग पुलिस ने रविवार को एक गोजमुमो समर्थक बिक्रम थापा को गिरफ्तार किया. ठाकुरबारी निवासी थापा को उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, थापा पर गत 15 सितम्बर को कालिम्पोंग के मोटर स्टैंड में पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप है. इधर, कालिम्पोंग शहर रविवार को पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 9:03 AM
कालिम्पोंग: कालिम्पोंग पुलिस ने रविवार को एक गोजमुमो समर्थक बिक्रम थापा को गिरफ्तार किया. ठाकुरबारी निवासी थापा को उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, थापा पर गत 15 सितम्बर को कालिम्पोंग के मोटर स्टैंड में पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप है. इधर, कालिम्पोंग शहर रविवार को पूर्ण रूप से बंद रहा.

शनिवार को कुछ चहल-पहल थी, पर दोबारा सन्नाटा पसर गया है. धमकी भरे पोस्टर की वजह से माहौल में सनसनी घुल गयी. नौ माइल इलाके में एक अन्य पोस्टर कालिम्पोंग की जनता के नाम से दिखा, जिसमें जीटीए संचालन करनेवाले स्वार्थी नेताओं को होशियार रहने को कहा गया है. दशहरा नजदीक आने के साथ कालिम्पोंग में स्थिति सामान्य हो रही थी, लेकिन एक बार फिर बंद का माहौल बन गया है.

हालात सामान्य होते देख दुकानदार दुकान खोलने के पक्ष में देखे जा रहे थे. रविवार को व्यापारियों की इस विषय पर एक बैठक भी हुई, पर कोई ठोस फैसला नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version