सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, अरेस्ट
कोलकाता. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में सीआइडी ने दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला से संतोष कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे नौ अक्तूबर तक सीआइडी हिरासत में भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, सूचना […]
कोलकाता. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में सीआइडी ने दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला से संतोष कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे नौ अक्तूबर तक सीआइडी हिरासत में भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली कई पोस्ट डाली हैैं. कई धर्मों के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गयी हैं.
जांच के बाद महेशतल्ला की संतोषपुर गवर्नमेंट कॉलोनी में परिवार अपार्टमेंट से संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि इस तरह की पोस्ट विभिन्न धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से की गयी थीं. इससे समाज में शांति भंग होने का खतरा रहता है.