फेसबुक पर आरोपों से भड़के टोटो चालकों ने जताया विरोध
बालुरघाट: दुर्गापूजा के दौरान बाइक व आम गाड़ियों की आवाजाही पर बालुरघाट प्रशासन की ओर से पाबंदी लगा दी गई थी. हालांकी टोटो एवं रिक्शा को अनुमति दी गयी. इसका फायदा उठाते हुए टोटो एवं रिक्शा चालकों ने मनमाना किराया वसूल किया. इससे नाराज लोगों ने जब आवाज उठायी, तो गुस्साये टोटो चालकों ने पथावरोध […]
बालुरघाट: दुर्गापूजा के दौरान बाइक व आम गाड़ियों की आवाजाही पर बालुरघाट प्रशासन की ओर से पाबंदी लगा दी गई थी. हालांकी टोटो एवं रिक्शा को अनुमति दी गयी. इसका फायदा उठाते हुए टोटो एवं रिक्शा चालकों ने मनमाना किराया वसूल किया. इससे नाराज लोगों ने जब आवाज उठायी, तो गुस्साये टोटो चालकों ने पथावरोध किया. हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला जल्द ही निपट गया.
प्रशासन की ओर से दुर्गापूजा के दौरान बालुरघाट में सिर्फ टोटो एवं रिक्शा की आवाजाही की अनुमति दी गयी थी. इसके लिए 120 रुपया प्रति घंटा किराया भी प्रशासन की ओर से तय कर दिया गया था. लेकिन आरोप है कि मौके का फायदा उठाते हुए टोटो एवं रिक्शा चालकों ने प्रशासन की परवाह न करते हुए 250 से 300 रुपये घंटा तक किराया वसूल किया. इसपर नाराज बालुरघाटवासियों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठायी. इन आरोपों से गुस्साए टोटो चालकों ने मंगलवार को बालुरघाट के चकभृगु इलाके में सड़क जाम कर दी. हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप से 15 मिनट के अंदर ही अवरोध हटा लिया गया.
एक आंदोलनरत टोटो चालक मनोज भौमिक का कहना है कि फेसबुक पर उनलोगों के खिलाफ टिप्पणी कर उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी है. मामले को लेकर कई लोगों के खिलाफ बालुरघाट थाने में शिकायत भी दर्ज करवायी गयी है.