स्वरूपनगर में भी चिकित्सा में लापरवाही का आरोप, स्थानीय लोगों ने चिकित्सक को पीटा
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के गाबोराडा गांव में इलाज में लापरवाही की वजह से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृत युवक की पहचान सौमेन बैद्य (22) के रूप में हुई है. युवक की मृत्यु के बाद स्थानीय लोगों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप […]
युवक की मृत्यु के बाद स्थानीय लोगों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसकी सामूहिक पिटाई की और फिर उसे स्वरूपनगर थाने को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी डिग्री की जांच में जुट गयी है. सौमेन बैद्य को काफी दिनों से बुखार था, इलाज के लिए उसके परिजन सौमेन को स्थानीय डॉ आमिर हुसैन के पास लेकर गये. इसके बाद डॉ आमिर हुसैन गाजी ने कुछ दवा दी और कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन फिर भी उसका बुखार कम नहीं हुआ.
शनिवार को उसकी स्थिति और गंभीर हो गयी. इसके बाद डॉ आमिर हुसैन गाजी ने उसे कुछ इंजेक्शन लगाये और स्लाइन चढ़ाये, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद जब सौमेन के परिजन उसे लेकर डॉ आमिर हुसैन गाजी के पास पहुंचे तो उसने हाथ खड़े कर दिये और कहा कि अब उसके वश में कुछ नहीं है. उसे इलाज के लिए बशीरहाट ले जाने की सलाह दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जब सौमेन के परिजन उसे लेकर बशीरहाट महकमा अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.