दुर्घटना: प्राइवेट बस व एंबुलेंस में आमने-सामने की टक्कर , चालक समेत 15 घायल
इटाहार:एक प्राइवेट बस और एम्बुलेंस में हुई आमने-सामने की टक्कर में 15 लोग घायल हो गये हैं. शनिवार को यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाने के दुर्गापुर राजबाड़ी इलाके में एनएच 34 पर घटी. भोर के समय यात्रियों को लेकर बस रायगंज की ओर जा रही थी. तभी दूसरी तरफ से आ रही […]
इटाहार:एक प्राइवेट बस और एम्बुलेंस में हुई आमने-सामने की टक्कर में 15 लोग घायल हो गये हैं. शनिवार को यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाने के दुर्गापुर राजबाड़ी इलाके में एनएच 34 पर घटी. भोर के समय यात्रियों को लेकर बस रायगंज की ओर जा रही थी. तभी दूसरी तरफ से आ रही एंबुलेंस से उसकी टक्कर हो गयी.
एंबुलेंस चालक और बस यात्रियों समेत कुल 15 लोग इस हादसे में जख्मी हो गये. बस कोलकाता से कूचबिहार जा रही थी. इसमें कोलकाता के किसी नामी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी सवार थे. वहीं एंबुलेंस रायगंज से इटाहार के कुमेदपुर रोगी को लेने के लिए आ रही थी. टक्कर के बाद बस सड़क के किनारे उलट गयी.
घायल बस यात्रियों को निकालकर स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. खबर पाकर इटाहार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने हादसे के शिकार हुए दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एंबुलेंस के गलत रूट पर होने के कारण यह हादसा हुआ.