profilePicture

बस्ती व हॉकर उच्छेद मुद्दे पर हुई बैठक बेनतीजा

कोलकाता: युवाभारती क्रीड़ांगन के आसपास के इलाकों से बस्ती और हॉकर उच्छेद के मामले को लेकर विधाननगर नगर निगम, पुलिस और उच्छेद विरोधी संयुक्त मंच के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. हालांकि बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया. उच्छेद विरोधी संयुक्त मंच ने बस्ती और हॉकरों के पुनर्वास की मांग की लेकिन निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 9:12 AM
कोलकाता: युवाभारती क्रीड़ांगन के आसपास के इलाकों से बस्ती और हॉकर उच्छेद के मामले को लेकर विधाननगर नगर निगम, पुलिस और उच्छेद विरोधी संयुक्त मंच के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. हालांकि बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया.
उच्छेद विरोधी संयुक्त मंच ने बस्ती और हॉकरों के पुनर्वास की मांग की लेकिन निगम ने फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप मैच को लेकर असमर्थता जतायी है. उपरोक्त मसले पर आगामी एक नवंबर को फिर बैठक होने की संभावना है. उच्छेद विरोधी संयुक्त मंच की ओर से कहा गया कि अब तय समय पर यानी रविवार को बस्ती और हॉकर उच्छेद के खिलाफ रैली और प्रदर्शन किया जायेगा. इतना ही नहीं मांगें पूरी होने तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
क्या है मामला
एपीडीआर के रंजीत सूर ने आरोप लगाया है कि दमदम एयरपोर्ट इलाके से इस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास, सॉल्टलेक, बेलियाघाटा इलाके में बस्ती और हॉकर उच्छेद किये गये हैं. करीब 25 हजार बस्तीवासी व हॉकर इससे प्रभावित हैं. यदि उनके पुनर्वासन की व्यवस्था नहीं की जाती है तो वे कहां जायेंगे?
उन्होंने कहा कि रविवार को सियालदह स्टेशन के निकट से रैली निकाली जायेगी जो युवाभारती क्रीड़ांगन की ओर जायेगी. यदि पुलिस उन्हें आगे बढ़ने से रोकेगी तो वहीं पर विरोध सभा की जायेगी. बैठक को लेकर विधाननगर नगर निगम के संंबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version