जिले में पार्टी का नेतृत्व बदलेगा

जलपाईगुड़ी में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा में ममता ने कहा जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में उनकी पार्टी का नेतृत्व बदल कर नये सिरे से काम किया जायेगा. जलपाईगुड़ी में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने यह बात कही. मंच पर उनके साथ जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल अध्यक्ष चंदन भौमिक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 5:41 AM

जलपाईगुड़ी में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा में ममता ने कहा

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में उनकी पार्टी का नेतृत्व बदल कर नये सिरे से काम किया जायेगा. जलपाईगुड़ी में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने यह बात कही. मंच पर उनके साथ जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल अध्यक्ष चंदन भौमिक भी उपस्थित थे. रविवार दोपहर लगभग तीन बजे सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अन्य राजनीतिक दलों के प्रति रोष प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों की आलोचना की.

कांग्रेस के प्रति रोष जताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस उनलोगों से रुपये काट कर ले जा रही है. राज्य किसी तरह चल रहा है. चारों तरफ से ऋण में डाल कर वाम सरकार ने तृणमूल का दिवालिया निकाल दिया है. वाम सरकार के पापों का फल तृणमूल को भुगतना पड़ रहा है. केंद्र सरकार ने वाम सरकार के पापों का भार तृणमूल सरकार पर डाल कर बंगाल को विकलांग बना दिया है. इसलिए उन्होंने कांग्रेस को एक भी वोट नहीं देने की अपील की.

दूसरी ओर, भाजपा को ममता बनर्जी ने वसंत के कोयल के साथ तुलना कर कहा कि साल भर भाजपा को जनता की चिंता नहीं होती है, लेकिन जैसे ही चुनाव आता है, वसंत के कोयल की तरह भाजपा का उदय होता है. तृणमूल कांग्रेस किसी हालत में भाजपा के कुप्रयास को सफल होने नहीं देगी. चुनाव में भाजपा दार्जिलिंग व बंगाल में हार कर विदा लेगी. वाम मोरचा के संबंध में उन्होंने कहा कि वाम सरकार ने 34 वर्षो में बंगाल को नास कर दिया है. बंगाल के लोगों के पास दो जून की रोटी नहीं है. इसलिए पहले बंगाल के लोगों को खाना दो, उसके बाद वोट मांगो.

उन्होंने वाम मोरचा को भी एक भी वोट नहीं डालने की अपील की. सभा के अंत में चुनाव आयोग के प्रति निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रत्येक उम्मीदवार के चुनाव खर्च के लिए 70-70 लाख रुपये आबंटित किये हैं, लेकिन पीठ पीछे चुनाव प्रचार में बाधा डाल रहा है. कहीं-कहीं फ्लैग व फेस्टून लगाने नहीं दिया जा रहा है. इसलिए उम्मीदवार समझ नहीं पा रहे हैं कि रुपये कैसे खर्च करेंगे. जलपाईगुड़ी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद वह सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गयीं.

Next Article

Exit mobile version