जनता के मन से डर भगाने आये हैं : अनित थापा
कालिम्पोंग. जीटीए के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन गठन के बाद मंगलवार को पहली दफे कालिम्पोंग पहुंचे बोर्ड के उपाध्यक्ष अनित थापा ने दावा किया कि कालिम्पोंग की 65 प्रतिशत जनता उनके साथ है. जनता में अभी भी डर है जिसे तोड़ने हम कालिम्पोंग पहुंचे हैं. उन्होंने विमल गुरुंग का नाम लिये बगैर उन पर कटाक्ष करते […]
कालिम्पोंग. जीटीए के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन गठन के बाद मंगलवार को पहली दफे कालिम्पोंग पहुंचे बोर्ड के उपाध्यक्ष अनित थापा ने दावा किया कि कालिम्पोंग की 65 प्रतिशत जनता उनके साथ है. जनता में अभी भी डर है जिसे तोड़ने हम कालिम्पोंग पहुंचे हैं. उन्होंने विमल गुरुंग का नाम लिये बगैर उन पर कटाक्ष करते हुए कि अभी तक जनता को गोरखालैंड के नाम पर केवल भावनाओं में बहाया गया है.
अगर सही रणनीति से आंदोलन हो तो लक्ष्य जरूर मिलेगा. जीटीए को स्वीकार करने का मतलब यह कतई नहीं है कि हम गोरखालैंड के पक्ष में नहीं हैं. हम कल भी गोरखालैंड चाहते थे और आज भी चाहते हैं. लेकिन गोजमुमो की वजह से जनता को जो दुख मिला, उसका विरोध करते हुए हम पार्टी से बाहर हुए हैं.
श्री थापा ने कहा कि वह जीटीए की बात करने कालिम्पोंग नहीं आये हैं. उन्होंने कहा : जीटीए की सत्ता में आने के बाद हम पर लगातार आरोप लगा जिस कारण जनता में भ्रम फैला. उसी भ्रम को साफ करने हम आये हैं. गोजमुमो का गठन गोरखालैंड पाने के लिए हुआ था. पर बाद में विमल गुरुंग ने जीटीए की व्यवस्था कबूल की. उस समय उनको किसी ने मीरजाफर नहीं कहा. आज हम जीटीए का पुन: संचालन करने पर मीरजाफर कैसे हो गये?
अनित थापा ने कहा : हम त्रिपक्षीय वार्ता के पक्ष में हैं. आगमी 16 अक्तूबर को कोलकाता में द्विपक्षिय वार्ता में त्रिपक्षीय वार्ता की मांग रखी जायेगी. आंदोलन के लिए रणनीति होनी चाहिए, पर यहां कोई रणनीति नहीं है. जनता जमा होने के साथ ही गोरखालैंड-गोरखालैंड करने लगते हैं, जो गलत है. पहले हमें अपने पक्ष में एक शिक्षित जमात तैयार करनी चाहिए. केवल जनता को तैयार करने से काम नहीं होगा.
तीस्ता पुल पर हुआ भव्य स्वागत
जीटीए बोर्ड का उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे कालिम्पोंग आने पर अनित थापा का कालिम्पोंग की जनता ने राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के तीस्ता पुल पर भव्य स्वागत किया. कालिम्पोंग से सैकड़ों मोटरबाइक एवं चारपहिया गाड़ियों पर सवार लोग श्री थापा के स्वागत में पहुंचे. तीस्ता से वह सीधे डेलो टूरिस्ट लॉज गये जहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों के साथ बैठक की. अलगडा छेत्र की पूर्व सभासद कल्पना तमांग श्री थापा के साथ में थीं. बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेश्न के सदस्य संचबीर सुब्बा व कई अन्य मोर्चा नेता उपस्थित थे.