19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंक: उलबेड़िया में लोग कहते हैं नीम के पेड़ पर है भूत ! भूत की अफवाह से भय का माहौल

हावड़ा. उलबेड़िया के रानापाड़ा इलाके में लोगों के बीच में भूत-प्रेत की अफवाह को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. शाम छह बजे के बाद इलाके की दुकानें बंद हो जाती हैं, कोई भी डर के मारे अपने घर से नहीं निकलता है. बताया जा रहा है कि घटना एक महीने पहले की है. […]

हावड़ा. उलबेड़िया के रानापाड़ा इलाके में लोगों के बीच में भूत-प्रेत की अफवाह को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. शाम छह बजे के बाद इलाके की दुकानें बंद हो जाती हैं, कोई भी डर के मारे अपने घर से नहीं निकलता है. बताया जा रहा है कि घटना एक महीने पहले की है. करीब एक महीने पहले एक के बाद एक तीन लोगों की मौत हो गयी थी. जानकारी के मुताबिक, गांव की एक महिला की मौैत के बाद से इलाके में भूत की अफवाह ने जोर पकड़ ली. उस महिला की मौत के बाद गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की, घरवालों ने उसके हाथ-पैर बांध दिये और उसे ओझा के पास ले जाया गया और झाड़ फूंक के बाद वह ठीक हुआ. कहा जा रहा है कि इलाके में एक के बाद एक कई लोग आत्महत्या की कोशिश कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, इलाके में एक नीम का पेड़ है, जिसके आस-पास भी कोई नहीं जा रहा है. लोगों का मानना है कि भूत उस पेड़ पर ही रहता है. इलाके के निवासी मोहन राना ने बताया कि उन्हें भूत-प्रेत की बातों पर विश्वास नहीं है, लेकिन इलाके के लोग भूत की अफवाह को लेकर काफी आतंकित हैं. उन्होंने बताया कि पहले इलाके में रात 12 बजे तक दुकानें खुली रहती थीं और लोग रात को भी घूमते-फिरते दिखाई देते थे, लेकिन अब शाम होने के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता.

विज्ञान मंच के सदस्य कालीकृष्णा बसु ने बताया कि ऐसी घटनाएं पहले भी घट चुकी हैं. यह एक प्रकार का रोग है, जिसका निवारण करने के लिए चिकित्सा की जरूरत है. ओझा व झाड़-फूंक की नहीं. उन्होंने बताया कि हम वहां जाकर इस विषय के बारे में लोगों को बतायेंगे कि भूत जैसी कोई चीज नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें