सीएम ने गोरखाओं को बनाया बेवकूफ : लॉकेट चटर्जी
मालदा: भाजपा की महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. बुधवार को मालदा में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं महिला नेता ने कहा कि गोरखालैंड आंदोलन का समर्थन करने के चलते ही एसएस अहलुवालिया ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट जीती थी. श्री अहलुवालिया […]
मालदा: भाजपा की महिला मोर्चा की राज्य अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. बुधवार को मालदा में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं महिला नेता ने कहा कि गोरखालैंड आंदोलन का समर्थन करने के चलते ही एसएस अहलुवालिया ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट जीती थी. श्री अहलुवालिया ने इस दिशा में पहल भी की थी. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहाड़ के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है, उन्होंने गोरखाओं को केवल बेवकूफ बनाया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले रायगंज में लॉकेट चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि दार्जिलिंग बंगाल का अभिन्न हिस्सा है और वह गोरखालैंड राज्य के पक्ष में कतई नहीं हैं.
लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पहाड़ में अभी तक किसी तरह का विकास नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने वहां केवल नीला-सफेद रंग किया है. वहीं भाजपा पहाड़ की उन्नति के पक्ष में है. हम उसी दिशा में अग्रसर हैं. हमारी पार्टी अपनी तरफ से पहाड़ समस्या के समाधान के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. संवाद का रास्ता खोलने के लिए ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पहाड़ पर गये थे.
मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुकुल राय का व्यक्तिगत मामला है. इस पर उन्हें और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है. उनका काम केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर काम करते हुए दल को मजबूत करना है. सांसद ऋ तव्रत बनर्जी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाबत उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पीड़िता के पक्ष में खड़ा होकर उन्हें न्याय दिलायेगी.
अमित शाह के पुत्र जय शाह पर लगे आरोपों पर कन्नी काटते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआइ को सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट बाड्रा की संपत्ति की जांच करनी चाहिए. जय शाह पर लगे आरोप को उन्होंने राजनीतिक बताया.