रोशनी का महापर्व दीपावली और छठ पूजा करीब

सिलीगुड़ी : रोशनी का महापर्व दीपावली और छठ पूजा दोनों है. इन त्योहारों के अब मात्र गिने-चुने दिन ही शेष बचे हैं. सिलीगुड़ी को चकाचौंध करने के लिए सिलीगुड़ी का बाजार भी चाइनीज लाइटों से रोशन हो चुका है. तरह-तरह के आकर्षणीय लाइटों से इलेक्ट्रिक दुकानें पट चुकी है. इस बार त्योहारों में घर-दुकान चकाचौंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 11:40 AM
सिलीगुड़ी : रोशनी का महापर्व दीपावली और छठ पूजा दोनों है. इन त्योहारों के अब मात्र गिने-चुने दिन ही शेष बचे हैं. सिलीगुड़ी को चकाचौंध करने के लिए सिलीगुड़ी का बाजार भी चाइनीज लाइटों से रोशन हो चुका है. तरह-तरह के आकर्षणीय लाइटों से इलेक्ट्रिक दुकानें पट चुकी है.
इस बार त्योहारों में घर-दुकान चकाचौंध करने के लिए चीन से एक से बढ़कर एक लाइटें आयी है. जो भारतीय लाइटों की कीमत की तुलना में काफी कम है.
राइस लाइट, रंग-बिरेंगे रोशनी बिखरने वाली 3जी लाइट व झालरों के अलावा गणेश-लक्ष्मी मूर्ति के साथ ही आरती-वंदना करती लाइट कम म्यूजिक, पानी में म्यूजिक के साथ कमल फूल व अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति कम लाइट, इलेक्ट्रिक दीप माला व दीया स्टैंड भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. फिलहाल सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट, हांगकांग मार्केट, विधान मार्केट, सेवक रोड, पानीटंकी मोड़, महावीर स्थान, हॉकर्स मार्केट व अन्य बाजारों के इलेक्ट्रिक दुकानों में इन लाइटों की थोक बिक्री हो रही है.
एक दुकानदार प्रकाश अग्रवाल कि माने तों दो-एक दिनों में ही खुदरा बिक्री भी शुरु होने लगेगी. उनका कहना है कि पिछले वर्ष के तुलना में इस बार लाइटों की और अधिक मांग है. लेकिन तीन महीने के पहाड़ बंद से पहाड़ की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version