पंजाबी बिरादरी ने बैशाखी पर्व धूमधाम से मनाया

सिलीगुड़ी: पंजाबी बिरादरी ने आज शहर में बैशाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया. सेवक रोड स्थित गुरुद्वारा में सुबह 6.30 से दोपहर 1.30 से ही हजुरी रागी जत्था भाई सलविंद्र सिंह व जत्था भाई करतार सिंह के नेतृत्व में शब्द कीर्तन व अखंड पाठ किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा जो बोले सो निहाल, सत श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 8:26 AM

सिलीगुड़ी: पंजाबी बिरादरी ने आज शहर में बैशाखी गुरु पर्व धूमधाम से मनाया. सेवक रोड स्थित गुरुद्वारा में सुबह 6.30 से दोपहर 1.30 से ही हजुरी रागी जत्था भाई सलविंद्र सिंह व जत्था भाई करतार सिंह के नेतृत्व में शब्द कीर्तन व अखंड पाठ किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल.. के जयकारों से गूंज उठा.

सुबह से ही गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं के मत्था टेकने का दौर जारी था. दोपहर में श्री गुरु सिंह साहिब कमेटी की ओर से विशाल लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान हर तबके के लोगों ने एक साथ प्रसाद ग्रहण किया. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कमेटी की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी थी.