दूसरे दिन भी हनुमान जयंती की धूम

सिलीगुड़ी: हनुमान जयंती के उपलक्ष में दूसरे दिन भी शहर के विभिन्न मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. संतोषी नगर स्थित सालासर दरबार में बाबा का चोला दूध स्नान व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान जय हनुमान ज्ञान गुण सागर.. से मंदिर परिसर गूंज उठा. साथ ही सामूहिक रुद्राभिषेक भी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 8:27 AM

सिलीगुड़ी: हनुमान जयंती के उपलक्ष में दूसरे दिन भी शहर के विभिन्न मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. संतोषी नगर स्थित सालासर दरबार में बाबा का चोला दूध स्नान व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान जय हनुमान ज्ञान गुण सागर.. से मंदिर परिसर गूंज उठा. साथ ही सामूहिक रुद्राभिषेक भी किया गया. शाम को मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.

उत्सव कमेटी के प्रमुख कैलाश शर्मा ने बताया कि बीती रात शिवम पैलेस में भव्य जागरण का आयोजन किया गया एवं कोलकाता के कलाकारों के ग्रुप ने नृत्य नाटिका पेश किया. उन्होंने बताया कि कल पूर्णिमा की आरती की जायेगी. इसके साथ ही बाबा का धोक व सवामनी प्रसाद का आयोजन किया जायेगा. वहीं, अग्रसेन रोड स्थित बालाजी मंदिर (घाटा) में सुबह बाबा का चोला स्नान हुआ. सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया.

शाम को श्री पवन मंडल व समस्त श्याम परिवार की ओर से रंगारंग भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. वहीं नेहरू रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर भी इस बार आठवां श्री हनुमान जयंती उत्सव मनाया जा रहा है. आज सुबह बाबा का चोला स्नान हुआ. सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. दूसरी ओर, शहर के महावीर स्थान स्थि महावीर मंदिर, सत्यनारायाण मंदिर, कंबल पट्टी स्थित हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर व अन्य सभी बजरंग बली के मंदिरों में हनुमान उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version