अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला

कोलकाता़ : एक अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बनगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थाना क्षेत्र स्थित माझपाड़ा इलाके की है. पुलिस ने हमला करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 8:51 AM
कोलकाता़ : एक अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बनगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के गोपालनगर थाना क्षेत्र स्थित माझपाड़ा इलाके की है. पुलिस ने हमला करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है़.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात में पुलिस गोपालनगर थाना क्षेत्र स्थित माझपाड़ा इलाके में कलाम मंडल नामक एक अपराधी को गिरफ्तार करने गयी थी. पुलिस के पहुंचते ही कलाम के समर्थकों ने हमला कर दिया, जिसमें महिला पुलिसकर्मी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये़ एसडीपीओ अनिल राय के नेतृत्व में अशोकनगर इलाके में अभियान चला कर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.

दक्षिण 24 परगा : हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी
हत्या के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. यह घटना दक्षिण 24 परगना के बासंती थाना अंतर्गत चरविद्या पंचायत के 9 नंबर कुमरोखाली गांव की है. घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस वाहिनी की तैनाती कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले भी इलाके के पानीखाली गांव में एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस कर्मियों पर गांववालों ने हमला कर दिया था. साथ ही पुलिस की जीप को भी अाग लगा दी गयी थी. जिसके बाद परिस्थिति काफी उग्र हो गयी थी. जिसमें गांव वासियाें के हमले में 11 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आयी थी. शुक्रवार को बासंती के थाना प्रभारी अर्धेंदू शेखर सरकार के नेतृत्व में 9 नंबर कुमरोखाली गांव के सापुइपाड़ा में पुलिस हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गयी थी. जिसके बाद यह घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version