पर्व-त्योहार के मौसम में सब्जियां हुईं महंगी
सिलीगुड़ी. दीपावली तथा छठ पूजा के पहले सिलीगुड़ी के सब्जी बाजार में आग लग गयी है. आलम यह है कि मछली-चिकेन से ज्यादा महंगी सब्जियां पड़ रही हैं. आम तौर पर त्योहार के समय और खासकर छठ पूजा के कुछ समय पहले से ही लोग मांस, मछली आदि नहीं खाते हैं. सिलीगुड़ी में भारी संख्या […]
सिलीगुड़ी. दीपावली तथा छठ पूजा के पहले सिलीगुड़ी के सब्जी बाजार में आग लग गयी है. आलम यह है कि मछली-चिकेन से ज्यादा महंगी सब्जियां पड़ रही हैं. आम तौर पर त्योहार के समय और खासकर छठ पूजा के कुछ समय पहले से ही लोग मांस, मछली आदि नहीं खाते हैं. सिलीगुड़ी में भारी संख्या में लोग छठ पूजा करते हैं. इस दौरान दीपावली के पहले से ही मांस-मछली का सेवन बंद कर दिया जाता है. शुद्ध शाकाहारी भोजन ही छठव्रतियों के घर में पकाया जाता है. ऐसी परिस्थिति में शाक-सब्जियों की कीमत अचानक इतना अधिक बढ़ने से आम लोग परेशान हैं. अधिकतर सब्जियों की कीमतें इतनी बढ़ गयी हैं कि लोग सौ ग्राम और पाव के हिसाब से सब्जिया खरीद रहे हैं.
सिलीगुड़ी के चंपासारी, गुरुंग बस्ती, विधान मार्केट, खालपाड़ा, फूलेश्वरी, सुभाषपल्ली सहित सभी सब्जी बाजारों में सब्जियों की कीमत पर कोई अंकुश नहीं है. कुछ महीने पहले भी सब्जियों की कीमत इसी प्रकार से आसमान छूने लगी थी. तब राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रसासन की ओर से सब्जी बाजार पर निगरानी शुरू की गयी थी. प्रशासनिक तथा कृषि अधिकारियों को लेकर एक कमिटी भी बनाई गयी थी. अब जब सब्जियों की कीमत एक बार फिर से आसमान पर है तो इस कमिटी का कोई अता-पता नहीं है.
विधान रोड इलाके में स्थित सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने आयी एक गृहिणी रीमा मजूमदार ने बताया कि घर चलाना मुश्किल हो गया है. पहले से ही महंगाई काफी अधिक थी. ऊपर से सब्जियों की अचानक बढती कीमत ने पूरा जायका ही बिगाड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सब्जियां खाना मछली-चिकेन से भी महंगा हो गया है. बाजार में सब्जियों की खरीदारी कर रही अन्य गृहिणियों ने भी कुछ इसी प्रकार की बातें कहीं.
इधर, जब विभिन्न सब्जी बाजार का जायजा लिया गया तो पता चला कि सब्जियों की काफी बढ़ गयी है. विभिन्न बाजार में फूलगोभी 100 से 120 रुपए किलो बिक रही है. इसके मुकाबले चिकन की कीमत 110 रुपए किलो है. सिर्फ आलू ही एक ऐसी सब्जी है जिसकी कीमत नहीं बढ़ी है. आलू और पहाड़ी सब्जी क्वाश ही आम लोगों का सहारा है.
आलू तथा क्वाश दस रुपए किलो बिक रहे हैं. हांलाकि कई बाजार में आलू की कीमतें भी बढ़ चुकी है. चंपासारी बाजार में 10 से 12 रुपए किलो में आलू उपलब्ध है, जबकि विधान मार्केट, सुभाष पल्ली के बाजर में आलू की कीमत 15 रुपये प्रति किलो है. भूटानी आलू के दाम 22 रुपये किलो तक हैं. 10 से 15 रुपए किलो का आलू धुपगुड़ी तथा वर्धमान का है. सभी सब्जियों की कीमत में पिछले चार-पांच दिनों में बढ़ोतरी हुई है. हरी मिर्च के दाम 100 रुपए किलो के पार है. धनिया पत्ती की कीमत भी 300 रुपए किलो से अधिक है.