9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पूजा : आयोजक कमेटियों ने एसजेडीए को दिया ज्ञापन

सिलीगुड़ी: दिन नजदीक आ रहा है लेकिन छठ पूजा के आयोजन पर लगे काले बादल छठने का नाम नहीं ले रहे हैं. महानंदा नदी में छठ पूजा को लेकर एनजीटी के निर्देश के खिलाफ परमार्थ ने एसजेडीए चेयरमैन को ज्ञापन सैंपा है. बुधवार को एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी के छठ पूजा आयोजक […]

सिलीगुड़ी: दिन नजदीक आ रहा है लेकिन छठ पूजा के आयोजन पर लगे काले बादल छठने का नाम नहीं ले रहे हैं. महानंदा नदी में छठ पूजा को लेकर एनजीटी के निर्देश के खिलाफ परमार्थ ने एसजेडीए चेयरमैन को ज्ञापन सैंपा है. बुधवार को एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने सिलीगुड़ी के छठ पूजा आयोजक कमिटियों के साथ एक बैठक की.

परमार्थ के अध्यक्ष रौशन कुमार झा ने बताया कि जिलाधिकारी ने एनजीटी के निर्देश को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. एनजीटी ने कहीं भी जुर्माने का जिक्र नहीं किया है. अपने हलफनामे में जिलाधिकारी ने महानंदा नदी की गहरायी 35 से 40 फीट बतायी है. जबकि सिलीगुड़ी में महानंदा की गहराई कहीं भी इतनी भी नहीं है. आखिरकार इतने छठव्रती पूजा के लिये कहां जायेगें. उन्होंने कहा कि घाट बनाने, नदी को साफ करने की व्यवस्था जिला प्रशासन या स्थानीय प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए.

जिला प्रशासन को नदी प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के साथ नदी को स्वच्छ रखने की पूरी व्यवस्था करनी चाहिए. इसमे यथासंभव शहरवासी प्रसासन की सहायता करेंगे. इस संबंध में एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि छठ पूजा को लेकर एक बैठक की गयी. इसमें छठ पूजा आयोजक कमिटियों के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा है. एनजीटी के निर्देशानुसार ही छठ पूजा का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel